ETV Bharat / city

ललन सिंह ने फिर की विशेष राज्य के दर्जे की मांग.. कहा- 'पिछड़ापन दूर होगा, ट्रांसफॉर्म इंडिया होगा' - ईटीवी न्यूज

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग एक बार फिर से शुरू हो गई है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर ध्यान देने की बात कही है. पढ़ें रिपोर्ट..

ललन सिंह ने की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग
ललन सिंह ने की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 4:33 PM IST

पटनाः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग (Lalan Singh Demands Special Status To Bihar) की है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करके पीएम नरेंद्र मोदी से इसपर ध्यान देने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के बिना राज्य का पिछड़ापन दूर नहीं होगा. इससे पहले भी ललन सिंह ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर ट्वीट किया है. साथ ही एक हैशटैग को भी वे बढ़ावा दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 'विशेष' दर्जा देने की मांग पर अड़ा JDU, केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'सरकार को मानक में करना चाहिए बदलाव'

बिहार सरकार और जदयू के नेता और कार्यकर्ता लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही यह मांग की जा रही है. लेकिन अब तक बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा नहीं मिला है. इसको लेकर ललन सिंह लगातार ट्वीट कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर एक हैशटैग भी डाला. उन्होंने #देश_के_प्रधान_बिहार_पर_दें_ध्यान ट्वीट किया है.

शनिवार को किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के कुशल नेतृत्व में #बिहार ने अभूतपूर्व विकास करके दिखाया है, #विशेष_राज्य का दर्जा मिलने से केंद्रीय सहयोग मिलेगा तो विकास की गति और बढ़ेगी, राज्य का पिछड़ापन शीघ्र दूर होगा व ट्रांसफॉर्म इंडिया भी होगा. इस ट्वीट में भी उन्होंने #देश_के_प्रधान_बिहार_पर_दें_ध्यान का इस्तेमाल किया. बुधवार को भी उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'भीख नहीं न कर्जा चाहिए, #विशेष_राज्य का दर्जा चाहिए. नहीं मिला है न्याय अभी तक, केंद्र सरकार से न्याय चाहिए.' इसके साथ भी उन्होंने #देश_के_प्रधान_बिहार_पर_दें_ध्यान हैशटैग का इस्तेमाल किया था.

बता दें कि काफी समय से जदयू बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रही है. कुछ दिनों से ललन सिंह के साथ-साथ पार्टी के नेता इस मांग पर काफी कड़ा रुख अपनाए हुए है. बीजेपी ने जब से इस मांग को ठंडे बस्ते में डाला है, तभी से ही जदयू अलग अंदाज में दिख रही है. पिछले हफ्ते बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सजय जायसवाल ने जदयू की इस मांग खारिज कर दिया था. कहा था कि बिहार को मिलने वाली केंद्रीय सहायता महाराष्ट्र जैसे अधिक आबादी वाले प्रांत से अधिक है.

जानकारी दें कि बिहार में एनडीए की सरकार है. भाजपा के विधायकों की संख्‍या ज्‍यादा है लेकिन जदयू के नीतीश कुमार मुख्‍यमंत्री हैं. एनडीए में जदयू की अहम हिस्‍सेदारी है. इसलिए जदयू के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर लगातार दबाव बनाते आ रहे हैं. जदयू बिहार की भौगोलिक स्थिति और हमेशा होने वाले प्राकृतिक संकट के बारे में बताते हुए मांग करती आ रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार को 'विशेष' राज्य का दर्जा क्यों मिलना चाहिए, जानें

ये भी पढ़ें- 'विशेष दर्जे' पर RJD का JDU से सवाल- 'NDA छोड़ क्यों नहीं आते हमारे साथ', BJP बोली- 'ये कोरी राजनीति'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग (Lalan Singh Demands Special Status To Bihar) की है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करके पीएम नरेंद्र मोदी से इसपर ध्यान देने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के बिना राज्य का पिछड़ापन दूर नहीं होगा. इससे पहले भी ललन सिंह ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर ट्वीट किया है. साथ ही एक हैशटैग को भी वे बढ़ावा दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 'विशेष' दर्जा देने की मांग पर अड़ा JDU, केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'सरकार को मानक में करना चाहिए बदलाव'

बिहार सरकार और जदयू के नेता और कार्यकर्ता लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही यह मांग की जा रही है. लेकिन अब तक बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा नहीं मिला है. इसको लेकर ललन सिंह लगातार ट्वीट कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर एक हैशटैग भी डाला. उन्होंने #देश_के_प्रधान_बिहार_पर_दें_ध्यान ट्वीट किया है.

शनिवार को किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के कुशल नेतृत्व में #बिहार ने अभूतपूर्व विकास करके दिखाया है, #विशेष_राज्य का दर्जा मिलने से केंद्रीय सहयोग मिलेगा तो विकास की गति और बढ़ेगी, राज्य का पिछड़ापन शीघ्र दूर होगा व ट्रांसफॉर्म इंडिया भी होगा. इस ट्वीट में भी उन्होंने #देश_के_प्रधान_बिहार_पर_दें_ध्यान का इस्तेमाल किया. बुधवार को भी उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'भीख नहीं न कर्जा चाहिए, #विशेष_राज्य का दर्जा चाहिए. नहीं मिला है न्याय अभी तक, केंद्र सरकार से न्याय चाहिए.' इसके साथ भी उन्होंने #देश_के_प्रधान_बिहार_पर_दें_ध्यान हैशटैग का इस्तेमाल किया था.

बता दें कि काफी समय से जदयू बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रही है. कुछ दिनों से ललन सिंह के साथ-साथ पार्टी के नेता इस मांग पर काफी कड़ा रुख अपनाए हुए है. बीजेपी ने जब से इस मांग को ठंडे बस्ते में डाला है, तभी से ही जदयू अलग अंदाज में दिख रही है. पिछले हफ्ते बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सजय जायसवाल ने जदयू की इस मांग खारिज कर दिया था. कहा था कि बिहार को मिलने वाली केंद्रीय सहायता महाराष्ट्र जैसे अधिक आबादी वाले प्रांत से अधिक है.

जानकारी दें कि बिहार में एनडीए की सरकार है. भाजपा के विधायकों की संख्‍या ज्‍यादा है लेकिन जदयू के नीतीश कुमार मुख्‍यमंत्री हैं. एनडीए में जदयू की अहम हिस्‍सेदारी है. इसलिए जदयू के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर लगातार दबाव बनाते आ रहे हैं. जदयू बिहार की भौगोलिक स्थिति और हमेशा होने वाले प्राकृतिक संकट के बारे में बताते हुए मांग करती आ रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार को 'विशेष' राज्य का दर्जा क्यों मिलना चाहिए, जानें

ये भी पढ़ें- 'विशेष दर्जे' पर RJD का JDU से सवाल- 'NDA छोड़ क्यों नहीं आते हमारे साथ', BJP बोली- 'ये कोरी राजनीति'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.