ETV Bharat / city

कटिहार का UPSC में जलवा, शुभंकर को मिला 11 वां स्थान..अमन ने फर्स्ट अटेम्ट में पाई 88वीं रैंक - IAS result 2021

संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) की परीक्षा में एक बार फिर कटिहार का डंका बजा है. अमन अग्रवाल और शुभंकर प्रत्युष पाठक ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Civil Service Result 2021) में बाजी मारी है. शुभंकर का 11 वां रैंक और अमन का 88 वां रैंक है. पढ़ें पूरी खबर..

शुभंकर प्रत्युष पाठक
शुभंकर प्रत्युष पाठक
author img

By

Published : May 30, 2022, 7:41 PM IST

कटिहारः संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग की ओर से लगभग 685 उम्मीदवारों को परीक्षा में सफल घोषित किया गया है. वहीं बिहार के कटिहार जिले के प्रतिभाओं का यूपीएससी में जलवा बरकरार है. बीते साल जहां कटिहार ने रैंक वन दिया है. वहीं इस साल जिले से दो टॉपर रहे हैं. शुभंकर प्रत्युष का 11वां रैंक है, जबकि अमन अग्रवाल 88 वां रैंक है. दोनों की सफलता से जिले में उत्साह का माहौल है.

पढ़ें-पिता प्राइवेट टीचर.. बेटा बना आईएएस, आशीष को UPSC में मिला 23 वां रैंक

बरमसिया महंत नगर वासी हैं शुभंकरः यूपीएससी जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा में कटिहार के शुभंकर प्रत्युष पाठक ( Shubhankar Pratyush Pathak Become IAS Officer) ने 11 वां स्थान प्राप्त कर पूरे इलाके का नाम रोशन किया है. शुभंकर प्रत्युष कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया महंत नगर के मूल निवासी हैं. शुभंकर के पिता राजेंद्र पाठक केंद्र सरकार में बड़े पद पर हैं. वहीं शुभंकर इन दिनों सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद बेंगलुरु के एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर रहे हैं. शुभंकर प्रत्युष ने भी यह सफलता अपने बलबूते पर हासिल की है.

राजहाता के अमन अग्रवाल को 88 वां रैंकः जबकि 88 वां रैंक प्राप्त करने वाले अमन अग्रवाल ( Aman Agarwal Become IAS Officer) नगर थाना क्षेत्र के राजहाता के रहने वाले हैं, अमन ने यह सफलता फर्स्ट अटेम्प्ट में ही प्राप्त की है. अमन अग्रवाल के पिता दुर्गाप्रसाद अग्रवाल कटिहार में ईट भट्टा के मालिक हैं. अमन ने यह सफलता बगैर किसी कोचिंग की मदद लिये प्राप्त की है. बता दें कि बीते साल पूरे देश में यूपीएससी में अपना जलवा दिखाने वाला यूपीएससी टॉपर शुभम कटिहार का ही हैं जो जिले के कदवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

पढ़ें-UPSC Topper श्रुति शर्मा का मंत्र, निरंतरता ही सफलता की सीढ़ी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कटिहारः संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग की ओर से लगभग 685 उम्मीदवारों को परीक्षा में सफल घोषित किया गया है. वहीं बिहार के कटिहार जिले के प्रतिभाओं का यूपीएससी में जलवा बरकरार है. बीते साल जहां कटिहार ने रैंक वन दिया है. वहीं इस साल जिले से दो टॉपर रहे हैं. शुभंकर प्रत्युष का 11वां रैंक है, जबकि अमन अग्रवाल 88 वां रैंक है. दोनों की सफलता से जिले में उत्साह का माहौल है.

पढ़ें-पिता प्राइवेट टीचर.. बेटा बना आईएएस, आशीष को UPSC में मिला 23 वां रैंक

बरमसिया महंत नगर वासी हैं शुभंकरः यूपीएससी जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा में कटिहार के शुभंकर प्रत्युष पाठक ( Shubhankar Pratyush Pathak Become IAS Officer) ने 11 वां स्थान प्राप्त कर पूरे इलाके का नाम रोशन किया है. शुभंकर प्रत्युष कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया महंत नगर के मूल निवासी हैं. शुभंकर के पिता राजेंद्र पाठक केंद्र सरकार में बड़े पद पर हैं. वहीं शुभंकर इन दिनों सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद बेंगलुरु के एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर रहे हैं. शुभंकर प्रत्युष ने भी यह सफलता अपने बलबूते पर हासिल की है.

राजहाता के अमन अग्रवाल को 88 वां रैंकः जबकि 88 वां रैंक प्राप्त करने वाले अमन अग्रवाल ( Aman Agarwal Become IAS Officer) नगर थाना क्षेत्र के राजहाता के रहने वाले हैं, अमन ने यह सफलता फर्स्ट अटेम्प्ट में ही प्राप्त की है. अमन अग्रवाल के पिता दुर्गाप्रसाद अग्रवाल कटिहार में ईट भट्टा के मालिक हैं. अमन ने यह सफलता बगैर किसी कोचिंग की मदद लिये प्राप्त की है. बता दें कि बीते साल पूरे देश में यूपीएससी में अपना जलवा दिखाने वाला यूपीएससी टॉपर शुभम कटिहार का ही हैं जो जिले के कदवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

पढ़ें-UPSC Topper श्रुति शर्मा का मंत्र, निरंतरता ही सफलता की सीढ़ी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.