पटना (सिटी): बिहार के दूसरे बड़े सबसे हॉस्पिटल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Nalanda Medical College Hospital) में आज जूनियर डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर अस्पताल परिसर में हंगामा किया. मिली जानकारी के अनुसार जूनियर डॉक्टरों के साथ लगातार दुर्व्यवहार के कारण ये स्ट्राइक किया गया है. जूनियर डॉक्टरों ने अपने को कार्य से अलग रखा और रजिस्ट्रेशन काउंटर को बंद करवा कर, आउटडोर सेवा बाधित कर दिया.
ये भी पढ़ें- बिहार के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, मरीजों की बढ़ेगी परेशानी
NMCH में जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल: दुर्व्यवहार से नाराज जुनियर डॉकटरों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अस्पताल के अंदर मरीज के परिजनों में भय व्याप्त है. अस्पताल में न तो सुरक्षा है और ना ही कोई इंतजाम है. वहीं, हड़ताली जूनियर डॉक्टरों को कहना है कि हमारे साथ हमेशा दुर्व्यवहार होता है. हमलोग डरे-सहमे काम करते हैं. गौरतलब है कि शनिवार की रात प्रसव के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की थी. और उनकी गाड़ी को तोड़ दिया था. हंगामा करने वाले लोग एनएमसीएच के ही स्टाफ बताये जा रहे हैं. हड़ताली डॉक्टरों उनलोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
'28 मई को स्टाफ के मरीज की मौत हो गई. सारा कुछ करने के बाद भी उसकी मौत हो जाती है. उसके डॉक्टर जो ऑन ड्यूटी होते हैं. उनके साथ दुर्व्यवहार होता है. उनको मेंटली ह्रास किया गया, उनकी गाड़ी तोड़ी गई. इसके बाद सुपरिटेंडेंट को सूचना देने पर भी उन्होंने एक्शन नहीं लिया है जबकि बोला गया था कि वो कार्रवाई नहीं करेंगे तो हमलोग हड़ताल पर जाएंगे. एक ही तरह की बार-बार घटनाएं होती है. इस पर एक्शन लेना चाहिए.' - डॉक्टर राहुल, हड़ताली जूनियर डॉक्टर
सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल: हड़ताली जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि शनिवार की रात प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत से भड़के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टर की गाड़ी को तोड़ दिया. इस तरह की घटना बार-बार हो रही है, फिर भी ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लग रही है. अस्पातल प्रशासन से बार-बार आग्रह करने के बावजूद हमें सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही है. जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधीक्षक से लगातार मांग की जा रही है. फिर भी अस्पताल प्रशासन दोषी लोगों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढ़ें- बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में दिखा डॉक्टरों की हड़ताल का असर, मरीज परेशान
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP