पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) का जनता दरबार चल रहा है. सीएम सचिवालय स्थित (Chief Minister Secretariat) संवाद में मुख्यमंत्री लोगों की शिकायत सुन रहे हैं. इसी कड़ी में एक बुजुर्ग ने जेपी सेनानी होने का दावा कर (Complain CM Nitish Not Getting JP Pension) जेपी सेनानी पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की.
ये भी पढ़ें- नीतीश के दरबार में फूट-फूटकर रोया फरियादी, सीएम बोले- 'रोइये मत, अब आप जनता दरबार में हैं'
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, अब क्या लेने आये हैं, जिस समय कमेटी बना था, उस वक्त आवेदन क्यों नहीं दिये थे. सभी जेपी सेनानियों को पेंशन तो दिया जा रहा है. आप कैसे बचे गये. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने कहा कि सर हम जेल गये हैं. इस मामले का पुलिस ने सत्यापन भी कर लिया है.
शिकायतकर्ता से लंबी जिरह के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि, इस मामले को देख लीजिए. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि आप जेपी सेनानी हैं तो हम क्या हैं? जिस पर फरियादी ने कहा कि अगर हम गलत हैं तो हमको जेल भेज दीजिए. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि काहे आपको जेल भेजेंगे. अगर आपका आवेदन गलत होगा तो रिजेक्ट कर देंगे. जाइए.. अब आप तो बहुत टाइम ले लिए हैं. अब ज्यादा प्रवचन नहीं दीजिए. विभाग आपका काम देख लेगा.
ये भी पढ़ें- नीतीश के दरबार में फूट-फूटकर रोया फरियादी, सीएम बोले- 'रोइये मत, अब आप जनता दरबार में हैं'
बता दें कि 5 साल के बाद कोरोना काल में शुरू किए गए जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में फिलहाल सीमित संख्या में ही लोगों को शामिल किया जा रहा है. जनता दरबार में शामिल होने के लिए लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Janta Darbar Online Registration) करना पड़ता है. सीमित संख्या में लोगों को बुलाये जाने के चलते रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. जनता दरबार के बाहर बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी पहुंच रहे हैं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन एक से डेढ़ महीना पहले करवा लिया है, लेकिन अभी तक जनता दरबार के लिए बुलावा नहीं आया है. जनता दरबार को http://cm.bihar.gov.in/live, https://www.facebook.com/iprdbihar, https://twitter.com/IPRD_Bihar और https://www.youtube.com/iprdbihar पर लाइव देखा जा सकता है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP