ETV Bharat / city

बीएड में दाखिले के लिए 6 जुलाई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा, बने 11 शहरों में 325 एग्जामिनेशन सेंटर - etv bihar news

बिहार में बीएड कॉलेजों में दाखिला के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination for Admission in B.Ed Colleges) 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी. शिक्षा शास्त्री के दाखिल के लिए भी छह जुलाई को ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी. एग्जाम को लेकर पटना में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर 27 हजार से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.

B.ed में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा
B.ed में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 10:45 PM IST

पटना: बिहार के बीएड कॉलेजों में B.ed (B.ed Colleges of Bihar) और शिक्षा शास्त्री में दाखिले के लिए होने वाला संयुक्त प्रवेश परीक्षा कल यानी बुधवार 6 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है. इस परीक्षा में प्रदेश भर से लगभग 1.80 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. एग्जाम के लिए प्रदेश के 11 शहरों में कुल 325 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाया गया है. महिलाओं के लिए 157 परीक्षा केंद्र और पुरुषों के लिए 168 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण में फर्जी बीएड संस्थान चलाने के मामले में हाईकोर्ट ने 48 घंटे में सरकार से कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगा

बीएड में दाखिले के लिए कल संयुक्त प्रवेश परीक्षा : B.ed और शिक्षा शास्त्री के दाखिल के लिए परीक्षा को लेकर पटना में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए (41 Examination Centers Set Up In Patna) हैं. जहां पर 27 हजार से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने पर्याप्त संख्या में पुलिस के साथ-साथ 72 दंडाधिकारी और 15 जोनल दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है. परीक्षा दिन के 11:00 बजे से 1:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा और परीक्षार्थियों को परीक्षा खत्म होने तक केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सुबह 9:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश शुरू हो जाएगा और परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले यानी कि 10:50 तक हर हाल में परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थी को पहुंच जाना होगा.


पटना में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए : परीक्षार्थियों को निर्देशित किया गया है कि उनके पास किसी प्रकार की भी कोई लिखित सामग्री, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्केल कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ उपकरण और अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ना हो. यह सुनिश्चित कर लें और यदि किसी परीक्षार्थी के पास यह सब पाया जाता है तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा के दौरान किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जो बुधवार 7:00 बजे से सक्रिय हो जाएगा. कंट्रोल रूम का नंबर है 0621-2212377, 2216275.

पटना: बिहार के बीएड कॉलेजों में B.ed (B.ed Colleges of Bihar) और शिक्षा शास्त्री में दाखिले के लिए होने वाला संयुक्त प्रवेश परीक्षा कल यानी बुधवार 6 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है. इस परीक्षा में प्रदेश भर से लगभग 1.80 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. एग्जाम के लिए प्रदेश के 11 शहरों में कुल 325 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाया गया है. महिलाओं के लिए 157 परीक्षा केंद्र और पुरुषों के लिए 168 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण में फर्जी बीएड संस्थान चलाने के मामले में हाईकोर्ट ने 48 घंटे में सरकार से कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगा

बीएड में दाखिले के लिए कल संयुक्त प्रवेश परीक्षा : B.ed और शिक्षा शास्त्री के दाखिल के लिए परीक्षा को लेकर पटना में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए (41 Examination Centers Set Up In Patna) हैं. जहां पर 27 हजार से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने पर्याप्त संख्या में पुलिस के साथ-साथ 72 दंडाधिकारी और 15 जोनल दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है. परीक्षा दिन के 11:00 बजे से 1:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा और परीक्षार्थियों को परीक्षा खत्म होने तक केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सुबह 9:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश शुरू हो जाएगा और परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले यानी कि 10:50 तक हर हाल में परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थी को पहुंच जाना होगा.


पटना में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए : परीक्षार्थियों को निर्देशित किया गया है कि उनके पास किसी प्रकार की भी कोई लिखित सामग्री, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्केल कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ उपकरण और अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ना हो. यह सुनिश्चित कर लें और यदि किसी परीक्षार्थी के पास यह सब पाया जाता है तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा के दौरान किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जो बुधवार 7:00 बजे से सक्रिय हो जाएगा. कंट्रोल रूम का नंबर है 0621-2212377, 2216275.

ये भी पढ़ें- मुंगेर विश्वविद्यालय के 475 बीएड स्टूडेंट परेशान.. चार साल में भी नहीं मिला मूल प्रमाण पत्र, कैसे करेंगे नौकरी?

ये भी पढ़ें- मुंगेर विश्वविद्यालय के 475 बीएड स्टूडेंट परेशान.. चार साल में भी नहीं मिला मूल प्रमाण पत्र, कैसे करेंगे नौकरी?

ये भी पढ़ें- बिहार में 136 बीएड कॉलेजों पर गिरेगी गाज, राज्यपाल ने सरकार को दिए मान्यता रद्द करने के निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.