ETV Bharat / city

मांझी ने लगाया पासवान पर बड़ा आरोप, बोले- व्यापारियों से सांठ-गांठ के तहत केंद्र ने गोदाम में सड़ाया प्याज - ram vilas paswan

हम अध्यक्ष मांझी ने कहा कि सरकार को प्याज बेचने में बिस्कोमान की मदद करनी चाहिए थी. ऐसा नहीं होने पर सरकार खुद सस्ते दर पर लोगों को प्याज उपलब्ध कराए. उन्होंने केंद्र पर गंभीर आरोप लगाया.

jitan ram manjhi lashes out at central govt
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 3:29 PM IST

पटना: बिहार में प्याज की बढ़ती कीमतों पर सियासत जारी है. प्रमुख सहकारी संस्था बिस्कोमान ने भी बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्याज नहीं बेचने का फैसला लिया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि प्याज की कीमतों का इस तरह आसमान छूना सरकार की बड़ी चूक है. साथ ही केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान पर व्यापारियों से सांठगांठ का भी गंभीर आरोप लगाया. मांझी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र ने व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए गोदाम में प्याज को सड़ा दिया.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर आरोप
हम अध्यक्ष मांझी ने कहा कि सरकार को प्याज बेचने में बिस्कोमान की मदद करनी चाहिए थी. ऐसा नहीं होने पर सरकार खुद सस्ते दर पर लोगों को प्याज उपलब्ध कराए. उन्होंने केंद्र पर गंभीर आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उनके विभाग की ओर से हुई चूक के सवाल पर मांझी ने कहा कि बड़ी चूक हुई है. व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने अपने गोदाम में प्याज सड़ा दिया. साफ तौर पर यहां व्यापारियों के साथ सांठगांठ दिख रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विपक्षी दल सरकार पर हमलावर
बता दें कि प्याज की आसमान छूती कीमतों के बीच बिस्कोमान ने 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेचने का फैसला किया था. लेकिन, अब बढ़ती भीड़ की वजह से प्याज की बिक्री बंद कर दी गयी है. इसके बाद से ही विपक्षी दल सरकार पर हमलावर है.

पटना: बिहार में प्याज की बढ़ती कीमतों पर सियासत जारी है. प्रमुख सहकारी संस्था बिस्कोमान ने भी बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्याज नहीं बेचने का फैसला लिया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि प्याज की कीमतों का इस तरह आसमान छूना सरकार की बड़ी चूक है. साथ ही केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान पर व्यापारियों से सांठगांठ का भी गंभीर आरोप लगाया. मांझी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र ने व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए गोदाम में प्याज को सड़ा दिया.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर आरोप
हम अध्यक्ष मांझी ने कहा कि सरकार को प्याज बेचने में बिस्कोमान की मदद करनी चाहिए थी. ऐसा नहीं होने पर सरकार खुद सस्ते दर पर लोगों को प्याज उपलब्ध कराए. उन्होंने केंद्र पर गंभीर आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उनके विभाग की ओर से हुई चूक के सवाल पर मांझी ने कहा कि बड़ी चूक हुई है. व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने अपने गोदाम में प्याज सड़ा दिया. साफ तौर पर यहां व्यापारियों के साथ सांठगांठ दिख रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विपक्षी दल सरकार पर हमलावर
बता दें कि प्याज की आसमान छूती कीमतों के बीच बिस्कोमान ने 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेचने का फैसला किया था. लेकिन, अब बढ़ती भीड़ की वजह से प्याज की बिक्री बंद कर दी गयी है. इसके बाद से ही विपक्षी दल सरकार पर हमलावर है.

Intro:पटना-- बिहार में प्याज को लेकर सियासत शुरू है।बिहार की प्रमुख सहकारी संस्था बिस्कोमान की तरफ से प्याज बेचा जा रहा था लेकिन सरकार के दबाव में और बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब बिस्कोमान प्याज नहीं बेचेगा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है केंद्र सरकार की बड़ी चूक है जिस ढंग से प्याज का दाम बढ़ रहा है जीतन राम मांझी ने रामविलास पासवान पर व्यापारियों से सांठगांठ का भी एक तरह से आरोप लगाया है और कहा है केंद्र ने गोदाम में व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए प्याज को सड़ा दिया जिसके कारण पूरे देश में प्याज का दाम आसमान छू रहा है।
जीतन राम मांझी से हमारे संवाददाता अविनाश ने एक्सक्लूसिव बातचीत की--


Body: बिहार में प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने के बाद बिस्कोमान की ओर से प्याज बेचना बंद किए जाने के बाद आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है । पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि सरकार को सहयोग करना चाहिए था प्याज बेचने में बिस्कोमान को या नहीं तो फिर सरकार खुद सस्ते दर पर लोगों को प्याज उपलब्ध कराए। मांझी ने केंद्र पर भी गंभीर आरोप लगाया है यह पूछने पर कि रामविलास पासवान इस विभाग के मंत्री हैं तो क्या कोई चूक हुई है जिस पर मांझी ने कहा कि बड़ी चूक हुई है । व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने अपने गोदाम में प्याज को सड़ा दिया है यह व्यापारियों के साथ सांठगांठ दिख रहा है जीतन राम मांझी का साफ इशारा रामविलास पासवान की ओर है जिनका व्यापारियों के सांठगांठ के कारण ही प्याज को सड़ाया गया।


Conclusion:बिस्कोमान के प्याज बंद किए जाने के बाद विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रही है और जीतन राम मांझी एक कदम आगे बढ़कर रामविलास पासवान को प्यास का दाम बढने के लिए पूरी तरह दोषी ठहरा रहे हैं अब देखना है प्याज की सियासत कहां तक जाती है और लोगों को राहत देने के लिए कहीं से पहल होती है या नहीं।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.