ETV Bharat / city

गिरिराज से बोले मांझी- बिहार में कानून का राज नहीं होता तो इस तरह नहीं घूमते, UP का हाल देखिए

बेगूसराय में फायरिंग को लेकर एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन काफी चौकस है. वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है. गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला बोला तो जीतन राम मांझी ने मोर्चा संभालते हुए गिरिराज को जवाब दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Jitan Ram Manjhi Etv Bharat
Jitan Ram Manjhi Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 5:42 PM IST

पटना : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) पर जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने हमला बोला है. मांझी ने कहा कि खुलेआम बाइक से बेगूसराय में घूम रहे हैं. बिहार में अगर कानून राज नहीं होता तो घूम पाते? इस दौरान मांझी ने यूपी के क्राइम का भी जिक्र किया.

ये भी पढ़ें - बेगूसराय गोलीकांड में मारे गए चंदन की अर्थी को गिरिराज सिंह ने दिया कंधा, कहा- 'नीतीश जी मुखौटा उतारिए'

सेशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर मांझी ने गिरिराज सिंह की एक फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, ''गिरिराज जी, यदि बिहार में कानून का राज नहीं होता तो आप बेगूसराय के सड़कों पर बिना किसी सुरक्षाकर्मी के मोटरसाईकल पर ऐसे नहीं घूम रहे होते. NCRB का आंकड़ा बताता है कि देश में सबसे ज्यादा अपराध यूपी में है, पर आपको वहां रामराज्य लगेगा. आप जैसे लोग बिहार को बदनाम कर रहें हैं.''

  • .@girirajsinghbjp जी यदि बिहार में कानून राज नहीं होता तो आप बेगूसराय के सड़कों पर बिना किसी सुरक्षाकर्मी के मोटरसाईकल पर ऐसे नहीं घूम रहें होतें।
    NCRB का आकड़ा बताता है कि देश में सबसे ज्यादा अपराध यूपी में हैं पर आपको वहां रामराज्य लगेगा।
    आप जैसे लोग बिहार को बदनाम कर रहें हैं। pic.twitter.com/JAAP7qeYAr

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) September 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, बिहार के बेगूसराय में साइको किलर द्वारा की गयी गोलाबारी में मारे गए चंदन के घर गिरिराज सिंह पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा था कि, बिहार में जब से यह महागठबंधन की सरकार बनी है तब से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है. नीतीश कुमार पहले खुद जंगलराज कहा करते थे लेकिन महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उन्होने जंगलराज की परिभाषा ही बदल दी है, अब वो इस जंगलराज को जनता राज बता रहे हैं क्योंकि उन्हे डर है कि वो सच बोलकर अगर इसे जंगल राज कहेंगे तो तेजस्वी यादव उन्हें गद्दी से उतार देंगे.

क्या है पूरा मामला?: मंगलवार को बेगूसराय में साइको किलर का कहर देखने को मिला था. बाइक सवार दो बदमाशों ने नेशनल हाइवे 31 और 28 पर कई जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें 11 लोगों को गोली लगी है, वहीं एक की मौत हो गई है. 10 अभी भी घायल हैं. बेगूसराय के फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघड़ा और चकिया थाना क्षेत्र के ये इलाके हैं. गोलीबारी की यह घटना मंगलवार की शाम 5.30 बजे बछवाड़ा से शुरू हुई. दूसरी घटना फुलवरिया में हुई, जहां हाजीपुर पिपरा देवस निवासी चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

बेगूसराय गोलीकांड में सात पुलिस सस्पेंड: बिहार के बेगूसराय में बीते मंगलवार को हुई गोलीबारी मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने सात पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन सभी पुलिस के जवानों को गश्ती के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है.

पटना : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) पर जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने हमला बोला है. मांझी ने कहा कि खुलेआम बाइक से बेगूसराय में घूम रहे हैं. बिहार में अगर कानून राज नहीं होता तो घूम पाते? इस दौरान मांझी ने यूपी के क्राइम का भी जिक्र किया.

ये भी पढ़ें - बेगूसराय गोलीकांड में मारे गए चंदन की अर्थी को गिरिराज सिंह ने दिया कंधा, कहा- 'नीतीश जी मुखौटा उतारिए'

सेशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर मांझी ने गिरिराज सिंह की एक फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, ''गिरिराज जी, यदि बिहार में कानून का राज नहीं होता तो आप बेगूसराय के सड़कों पर बिना किसी सुरक्षाकर्मी के मोटरसाईकल पर ऐसे नहीं घूम रहे होते. NCRB का आंकड़ा बताता है कि देश में सबसे ज्यादा अपराध यूपी में है, पर आपको वहां रामराज्य लगेगा. आप जैसे लोग बिहार को बदनाम कर रहें हैं.''

  • .@girirajsinghbjp जी यदि बिहार में कानून राज नहीं होता तो आप बेगूसराय के सड़कों पर बिना किसी सुरक्षाकर्मी के मोटरसाईकल पर ऐसे नहीं घूम रहें होतें।
    NCRB का आकड़ा बताता है कि देश में सबसे ज्यादा अपराध यूपी में हैं पर आपको वहां रामराज्य लगेगा।
    आप जैसे लोग बिहार को बदनाम कर रहें हैं। pic.twitter.com/JAAP7qeYAr

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) September 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, बिहार के बेगूसराय में साइको किलर द्वारा की गयी गोलाबारी में मारे गए चंदन के घर गिरिराज सिंह पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा था कि, बिहार में जब से यह महागठबंधन की सरकार बनी है तब से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है. नीतीश कुमार पहले खुद जंगलराज कहा करते थे लेकिन महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उन्होने जंगलराज की परिभाषा ही बदल दी है, अब वो इस जंगलराज को जनता राज बता रहे हैं क्योंकि उन्हे डर है कि वो सच बोलकर अगर इसे जंगल राज कहेंगे तो तेजस्वी यादव उन्हें गद्दी से उतार देंगे.

क्या है पूरा मामला?: मंगलवार को बेगूसराय में साइको किलर का कहर देखने को मिला था. बाइक सवार दो बदमाशों ने नेशनल हाइवे 31 और 28 पर कई जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें 11 लोगों को गोली लगी है, वहीं एक की मौत हो गई है. 10 अभी भी घायल हैं. बेगूसराय के फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघड़ा और चकिया थाना क्षेत्र के ये इलाके हैं. गोलीबारी की यह घटना मंगलवार की शाम 5.30 बजे बछवाड़ा से शुरू हुई. दूसरी घटना फुलवरिया में हुई, जहां हाजीपुर पिपरा देवस निवासी चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

बेगूसराय गोलीकांड में सात पुलिस सस्पेंड: बिहार के बेगूसराय में बीते मंगलवार को हुई गोलीबारी मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने सात पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन सभी पुलिस के जवानों को गश्ती के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.