ETV Bharat / city

लालू यादव ने अपराध पर नीतीश कुमार को घेरा तो जीतन राम मांझी ने 2005 की दिलायी याद - lalu yadav

तेजस्वी यादव और कांग्रेस के नेता अक्सर ही नीतीश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा करते रहे हैं. इसी कड़ी में लालू यादव ने निशाना साधा. हालांकि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने जवाब दिया.

jitan ram manjhi
jitan ram manjhi
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 1:45 PM IST

पटना: बिहार में अक्सर ही कानून व्यवस्था को लेकर राजनीति होती रही है. विपक्ष सरकार पर गाहे-बगाहे निशाना साधता रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री व राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) ने निशाना साधा. इसके बाद लालू यादव पर हम प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें- BJP के विधायक बोले- लालू यादव ने गलत नंबर डायल कर लिया था

लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार में महज 120 दिनों में दर्ज हुए अपहरण के 3 हजार 565 मामले. जनादेश का अपहरणकर्ता ही इन संगठित अपराधियों का रोल मॉडल और संरक्षक कर्ता है.' लालू यादव का इशारों मे कहना था कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है.

लालू यादव के इस आक्रमण पर हम प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है. जीन राम मांझी ने कहा कि, 'जब भी 2005 से पहले के बिहार की याद आती है रूह कांप उठती है. हर सरकारों में कोई ना कोई कमियां जरूर रही है परंतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व ने बिहार को बदलने का काम किया. हां कुछ लोग मिडिया की सुर्खिया बनने के लिए 'मुंह' से ही सूबे में अपराध बढ़ने की बात जरूर करते हैं.'

  • जब भी 2005 से पहले के बिहार की याद आती है रूह कांप उठती है।
    हर सरकारों में कोई ना कोई कमियां जरूर रही है परंतु मा.मुख्यमंत्री.@NitishKumar जी के नेतृत्व ने बिहार को बदलने का काम किया।
    हां कुछ लोग मिडिया की सुर्खिया बनने के लिए”मुंह”से ही सूबे में अपराध बढने की बात जरूर करतें हैं।

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) July 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: बिहार में अक्सर ही कानून व्यवस्था को लेकर राजनीति होती रही है. विपक्ष सरकार पर गाहे-बगाहे निशाना साधता रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री व राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) ने निशाना साधा. इसके बाद लालू यादव पर हम प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें- BJP के विधायक बोले- लालू यादव ने गलत नंबर डायल कर लिया था

लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार में महज 120 दिनों में दर्ज हुए अपहरण के 3 हजार 565 मामले. जनादेश का अपहरणकर्ता ही इन संगठित अपराधियों का रोल मॉडल और संरक्षक कर्ता है.' लालू यादव का इशारों मे कहना था कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है.

लालू यादव के इस आक्रमण पर हम प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है. जीन राम मांझी ने कहा कि, 'जब भी 2005 से पहले के बिहार की याद आती है रूह कांप उठती है. हर सरकारों में कोई ना कोई कमियां जरूर रही है परंतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व ने बिहार को बदलने का काम किया. हां कुछ लोग मिडिया की सुर्खिया बनने के लिए 'मुंह' से ही सूबे में अपराध बढ़ने की बात जरूर करते हैं.'

  • जब भी 2005 से पहले के बिहार की याद आती है रूह कांप उठती है।
    हर सरकारों में कोई ना कोई कमियां जरूर रही है परंतु मा.मुख्यमंत्री.@NitishKumar जी के नेतृत्व ने बिहार को बदलने का काम किया।
    हां कुछ लोग मिडिया की सुर्खिया बनने के लिए”मुंह”से ही सूबे में अपराध बढने की बात जरूर करतें हैं।

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) July 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.