पटना: मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा है. इस पर जेडीयू ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी सरकार तय समय में सुप्रीम कोर्ट को उचित जवाब देगी.
उचित जवाब देगी सरकार
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था में सुप्रीम कोर्ट को यह अधिकार है. बिहार सरकार इसका सही और उचित जवाब कोर्ट को देगी. साथ ही इस बीमारी से बचाव के लिए जो भी कदम उठाए गए हैं, उसे भी बिहार सरकार कोर्ट के सामने जरूर रखेगी.
सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान
गौरतलब है कि बिहार में चमकी बुखार से अब तक 186 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने सात दिनों के अंदर इसका जवाब दाखिल करने को कहा है. 10 दिन के बाद इस मामले में फिर से सुनवाई होगी.