पटनाः कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य में लागू लॉकडाउन की मियाद को बिहार सरकार ने 1 जून तक बढ़ा दिया है. राज्य में 1 जून तक सारी पाबंदियां लागू रहेंगी. वहीं सरकार के फैसले का सत्ताधारी दल जदयू ने स्वागत किया है.
इसे भी पढ़ेंः बाबा का उपदेश- डबल डोज लेने के बाद भी मर गए कई चिकित्सक, डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बनो
लॉकडाउन के कारण बिहार में कोरोना संक्रमण दर में काफी कमी आई है. मृत्यु दर भी घटा है और रिकवरी रेट बढ़ा है. वैक्सीनेशन में भी बिहार अपने देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है, और अब सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी rt-pcr जांच वैन के माध्यम से हो रहा है. विपक्ष के लोग जो भी नाकारात्मक बातें करें, लेकिन बिहार सरकार की प्राथमिकता जांच और इलाज के साथ वैक्सीनेशन दोनों की है. लॉकडाउन से लगातार बेहतर परिणाम मिल रहे हैं.- अभिषेक झा, प्रवक्ता जदयू