पटना: यूपी विधानसभा चुनाव ( UP Election 2022 ) की घोषणा हो गई है. बिहार की सत्ताधारी दल जदयू ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है लेकिन बीजेपी से अभी तक तालमेल की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. सीटों पर पेंच फंसा हुआ है लेकिन जदयू मंत्री जमा खान ( Minority Welfare Minister Zama Khan ) का कहना है कि हम लोग यूपी में चुनाव लड़ेंगे. पार्टी के शीर्ष नेता बातचीत कर रहे हैं लेकिन वहां के लोग चाहते हैं कि हम लोग चुनाव लड़े और मैं तो प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है. जमा खान का दावा है कि जदयू पूर्वांचल के 25 से 30 सीटों पर चुनाव जीत सकती है.
ये भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य का भाजपा से इस्तीफा, 'साइकिल' पर हुए सवार
कैमूर के चैनपुर विधायक जमा खान बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन जदयू में शामिल हो गए और नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने मंत्री बनाया है, अब जदयू के लिए यूपी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. जदयू कोटे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि यूपी चुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है और हम लोग चुनाव लड़ेंगे क्योंकि मेरा विधानसभा क्षेत्र बॉर्डर से ठीक सटा है, इसलिए लोगों का आना जाना दोनों तरफ होता है. वहां के बड़ी संख्या में लोग भी कैमूर आते हैं और सुविधा का लाभ लेते हैं.
ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा नहीं देंगी इस्तीफा, कहा- 'समस्या का हो गया है समाधान, पार्टी के साथ हूं'
जमा खान ने कहा कि बनारस जिला हो गया मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, बलिया तक के लोग कैमूर-सासाराम आते हैं. स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं का भी लाभ लेते हैं. जमा खान ने कहा मैं तो बीएचयू से पढ़ाई की है और वहीं से राजनीति शुरू हुई की है. ऐसे पार्टी ने कोई जिम्मेवारी अभी नहीं दी है. हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो भी जिम्मेवारी देंगे, हम लोग मर मिटने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने कहा- पहले से थी सीएम नीतीश कुमार के कोरोना संक्रमित होने की आशंका
जमा खान ने कहा कि 25 से 30 सीट ऐसे हैं, जिस पर जदयू चुनाव जीत सकता है क्योंकि नीतीश कुमार के जो काम है, वहां के लोग उसे पसंद करते हैं और चाहते हैं कि हम लोग वहां चुनाव लड़े. जमा खान ने कहा कि इस बार जदयू का यूपी में खाता खुलेगा. जमा खान ने कहा कि हम लोग चुनाव लड़ेंगे और मेरा तो प्रचार का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है. 10 दिन पहले बनारस में भी कार्यक्रम था और वहां के लोग भी चाहते हैं कि जदयू चुनाव लड़े.
ये भी पढ़ें: पटना के इस पुलिस वाले की हनक तो देखिए.. सरेआम थाने में महिला से कहा- 'अपने बाप को बुलाओ'
बिहार से सटे यूपी के पूर्वांचल पर जदयू की नजर है और जमा खान पूर्वांचल के ठीक-बगल कैमूर के चैनपुर से विधायक हैं. बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के कारण यूपी से पहले से ही इनका राजनीतिक नाता रहा है और बॉर्डर इलाकों के कई विधानसभा क्षेत्र के लोग दोनों तरफ आते जाते रहे हैं. ऐसे में पार्टी के लिए जमा खान यूपी चुनाव में अहम किरदार हो सकते हैं. बीजेपी से तालमेल की बातचीत चल रही है लेकिन सीटों पर पेंच फंसा है. तस्वीर साफ होने के बाद जमा खान को भी महत्वपूर्ण भूमिका मिलेगी और जमा खान का साफ कहना है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरा करेंगे.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP