ETV Bharat / city

2022 में मणिपुर में होने वाले विधान सभाचुनाव को लेकर ललन सिंह ने कसी कमर, 8 अक्टूबर को जाएगी टीम - मणिपुर विधानसभा चुनाव

2022 में पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाला है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहा है. यह दौरा अति महत्वपूर्ण है.

JDU की टीम 8 अक्टूबर को जाएगी मणिपुर
JDU की टीम 8 अक्टूबर को जाएगी मणिपुर
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 8:34 PM IST

पटना: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय दौरे पर 8 अक्टूबर को पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Northeast State of Manipur) जा रहा है. इस प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी (JDU Principal Secretary General KC Tyagi), राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान, राष्ट्रीय सचिव (मणिपुर के प्रभारी), लोकसभा सांसद आरपी मंडल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- मिशन 2022 को ध्यान में रखकर हुआ है मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार

कश्मीर के बाद जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर का यह दौरा अति महत्वपूर्ण है. देश के अलग-अलग राज्यों में जेडीयू का संगठन जमीनी स्तर तक है. संगठन को और आयामों के साथ मजबूत करने के सभी प्रयास राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्राथमिकता है. मणिपुर में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव है और पार्टी विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में जेडीयू के प्रतिनिधमंडल का मणिपुर दौरे का उद्देश्य फिलहाल संगठन की मजबूती और पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के कार्यों और वैचारिक पथ से सबको जोड़ना है.

ये भी पढ़ें- JDU के तारापुर उम्मीदवार पर आर्म्स एक्ट से लेकर हत्या के प्रयास का केस

आपको बता दें कि साल 2022 में देश के 7 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिनमें सबसे प्रमुख है देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश. जिस पर सभी सियासी दलों की नज़र है. यूपी के साथ अगले साल के शुरुआत में मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा में भी विधानसभा चुनाव होने हैं जबकि 2022 के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने हैं.

वहीं, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मणिपुर विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मणिपुर में भी गठबंधन की कोशिश हो रही है, अगर बात नहीं बनी तो अकेले ही चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- सवाल सुन नाराज हो गए JDU अध्यक्ष ललन सिंह, सुनिए पत्रकारों से क्या कह दिया

ये भी पढ़ें- UP चुनाव पर ललन सिंह का बड़ा बयान, 'गठबंधन नहीं हुआ फिर भी लड़ेंगे'

पटना: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय दौरे पर 8 अक्टूबर को पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Northeast State of Manipur) जा रहा है. इस प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी (JDU Principal Secretary General KC Tyagi), राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान, राष्ट्रीय सचिव (मणिपुर के प्रभारी), लोकसभा सांसद आरपी मंडल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- मिशन 2022 को ध्यान में रखकर हुआ है मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार

कश्मीर के बाद जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर का यह दौरा अति महत्वपूर्ण है. देश के अलग-अलग राज्यों में जेडीयू का संगठन जमीनी स्तर तक है. संगठन को और आयामों के साथ मजबूत करने के सभी प्रयास राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्राथमिकता है. मणिपुर में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव है और पार्टी विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में जेडीयू के प्रतिनिधमंडल का मणिपुर दौरे का उद्देश्य फिलहाल संगठन की मजबूती और पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के कार्यों और वैचारिक पथ से सबको जोड़ना है.

ये भी पढ़ें- JDU के तारापुर उम्मीदवार पर आर्म्स एक्ट से लेकर हत्या के प्रयास का केस

आपको बता दें कि साल 2022 में देश के 7 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिनमें सबसे प्रमुख है देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश. जिस पर सभी सियासी दलों की नज़र है. यूपी के साथ अगले साल के शुरुआत में मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा में भी विधानसभा चुनाव होने हैं जबकि 2022 के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने हैं.

वहीं, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मणिपुर विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मणिपुर में भी गठबंधन की कोशिश हो रही है, अगर बात नहीं बनी तो अकेले ही चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- सवाल सुन नाराज हो गए JDU अध्यक्ष ललन सिंह, सुनिए पत्रकारों से क्या कह दिया

ये भी पढ़ें- UP चुनाव पर ललन सिंह का बड़ा बयान, 'गठबंधन नहीं हुआ फिर भी लड़ेंगे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.