ETV Bharat / city

'विशेष' दर्जा देने की मांग पर अड़ा JDU, केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'सरकार को मानक में करना चाहिए बदलाव' - etv bharat

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Bihar Special Status Demands) मिले इसके लिए जेडीयू सोशल मीडिया पर अभियान चला रहा है, जिसकी अगुवाई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कर रहे हैं, लेकिन विशेष राज्य के दर्जे के बहाने जेडीयू बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता तो ये भी कह रहे हैं कि केंद्र सरकार का जो मानक है, उसमें बदलाव करना चाहिए. पढ़ें रिपोर्ट..

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 7:32 PM IST

पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग जेडीयू की पुरानी मांग है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से लेकर दिल्ली तक आंदोलन कर चुके हैं, रैली कर चुके हैं और हस्ताक्षर अभियान भी चला चुके हैं. चुनाव के समय यह मांग जरूर जोर पकड़ता रहा है, लेकिन इस बार जब से जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी बनी है और नीति आयोग की रिपोर्ट ने बिहार को फिसड्डी बताया है तब से जेडीयू ने इस मांग को एक बार फिर से जोर शोर से उठाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- बिहार को 'विशेष' राज्य का दर्जा क्यों मिलना चाहिए, जानें

सोशल मीडिया पर भी विशेष दर्जे की मांग को लेकर जेडीयू की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है और इसकी कमान खुद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh On Special Status To Bihar) ने संभाली है, लेकिन जेडीयू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा (JDU targets Central Government ) है. बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्रीय सरकार से जेडीयू न्याय की गुहार लगा रहा है. जेडीयू की तरफ से सोशल मीडिया पर बिहार के साथ केंद्र ने अब तक न्याय नहीं किया है, बिहार को भीख नहीं और ना ही कर्ज चाहिए बल्कि बिहार को न्याय चाहिए जैसे स्लोगन सोशल मीडिया में खूब घूम रहे हैं. जेडीयू की तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि ये हमारी पुरानी मांग है और देश के विकास के लिए बिहार का विकास होना जरूरी है.

''रघुराम राजन कमेटी ने जो सुझाव दिया था ऐसा नहीं है कि वह अंतिम सत्य है, जो मानक है विशेष राज्य के दर्जे के लिए केंद्र सरकार को उसमें बदलाव करना चाहिए. बिहार भी पंजाब और अन्य विकसित राज्यों की तरह खड़ा होना चाहता है. हमारा यह अभियान लगातार चलता रहा है और आगे भी चलेगा. हमें पूरी उम्मीद है कि एक दिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जरूर मिलेगा.''- वशिष्ठ नारायण सिंह, वरिष्ठ नेता, जेडीयू

विशेष राज्य के दर्जे को लेकर बीजेपी के नेता भी बयानबाजी करते रहे हैं. खासकर जेडीयू की तरफ से जिस प्रकार से प्रधानमंत्री को टैग कर मांग की जा रही है. उस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आपत्ति जताते रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह का तो यहां तक कहना है कि ''कुछ पार्टियां अंदरूनी कलह भुलाने के लिए इस तरह का नाटक कर रही हैं. हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने तो सुझाव दिया है कि जेडीयू को सही तरीका अपनाना चाहिए, बीजेपी भी साथ देगी.''

ये भी पढ़ें- 'विशेष दर्जे' पर RJD का JDU से सवाल- 'NDA छोड़ क्यों नहीं आते हमारे साथ', BJP बोली- 'ये कोरी राजनीति'

आरजेडी की तरफ से लगातार नीतीश सरकार पर तंज कसा जा रहा है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव का तो यहां तक कहना है कि ''जो पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं दिला सका, वह बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा क्या ले लेगा, यह केवल पॉलीटिकल स्टंट है.''

वहीं, एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर विद्यार्थी विकास का कहना है कि योजना आयोग ने विकास के लिए कई तरह की योजना तैयार की है. विशेष राज्य का दर्जा भी इसलिए राज्यों को दिया गया कि वे पीछे ना रह जाएं. नीति आयोग की रिपोर्ट में साफ है कि बिहार पीछे है और बिहार के 12 करोड़ लोगों की मांग है बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है. विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो केंद्र से कई तरह की सुविधाएं मिलने लगेगी. केंद्र प्रायोजित योजनाओं में बिहार की हिस्सेदारी केंद्र से बढ़ेगी और कई तरह की विशेष मदद केंद्र से मिलने लगेगी.

हालांकि, विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर सियासत भी खूब होती रही है और अभी भी हो रही है. जेडीयू को सहयोगी बीजेपी का साथ नहीं मिल रहा है और आरजेडी भी कह रही है कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग किससे कर रहे हैं, जब केंद्र में भी इनकी सरकार है. जेडीयू की तरफ से विशेष राज्य के दर्जे की मांग चुनाव के समय विशेष रूप से उठाई जाती रही है, लेकिन इस बार जेडीयू के विधानसभा में खराब प्रदर्शन और नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद से ही जोर पकड़ रहा है और निशाना केंद्र सरकार भी है.

बिहार में कई मुद्दों पर बीजेपी और जेडीयू के बीच विवाद है. इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश जेडीयू की तरफ से हो रही है. सोशल मीडिया सहित कई तरह से विशेष राज्य के दर्जे के अभियान को आगे बढ़ाने की कोशिश जेडीयू कर रहा है. अभी बजट भी आना है, तो एक दबाव बनाने की कोशिश भी है. ऐसे में देखना है बिहार को जेडीयू के इस अभियान का लाभ मिलता है या केवल सियासत ही रह जाती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग जेडीयू की पुरानी मांग है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से लेकर दिल्ली तक आंदोलन कर चुके हैं, रैली कर चुके हैं और हस्ताक्षर अभियान भी चला चुके हैं. चुनाव के समय यह मांग जरूर जोर पकड़ता रहा है, लेकिन इस बार जब से जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी बनी है और नीति आयोग की रिपोर्ट ने बिहार को फिसड्डी बताया है तब से जेडीयू ने इस मांग को एक बार फिर से जोर शोर से उठाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- बिहार को 'विशेष' राज्य का दर्जा क्यों मिलना चाहिए, जानें

सोशल मीडिया पर भी विशेष दर्जे की मांग को लेकर जेडीयू की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है और इसकी कमान खुद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh On Special Status To Bihar) ने संभाली है, लेकिन जेडीयू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा (JDU targets Central Government ) है. बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्रीय सरकार से जेडीयू न्याय की गुहार लगा रहा है. जेडीयू की तरफ से सोशल मीडिया पर बिहार के साथ केंद्र ने अब तक न्याय नहीं किया है, बिहार को भीख नहीं और ना ही कर्ज चाहिए बल्कि बिहार को न्याय चाहिए जैसे स्लोगन सोशल मीडिया में खूब घूम रहे हैं. जेडीयू की तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि ये हमारी पुरानी मांग है और देश के विकास के लिए बिहार का विकास होना जरूरी है.

''रघुराम राजन कमेटी ने जो सुझाव दिया था ऐसा नहीं है कि वह अंतिम सत्य है, जो मानक है विशेष राज्य के दर्जे के लिए केंद्र सरकार को उसमें बदलाव करना चाहिए. बिहार भी पंजाब और अन्य विकसित राज्यों की तरह खड़ा होना चाहता है. हमारा यह अभियान लगातार चलता रहा है और आगे भी चलेगा. हमें पूरी उम्मीद है कि एक दिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जरूर मिलेगा.''- वशिष्ठ नारायण सिंह, वरिष्ठ नेता, जेडीयू

विशेष राज्य के दर्जे को लेकर बीजेपी के नेता भी बयानबाजी करते रहे हैं. खासकर जेडीयू की तरफ से जिस प्रकार से प्रधानमंत्री को टैग कर मांग की जा रही है. उस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आपत्ति जताते रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह का तो यहां तक कहना है कि ''कुछ पार्टियां अंदरूनी कलह भुलाने के लिए इस तरह का नाटक कर रही हैं. हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने तो सुझाव दिया है कि जेडीयू को सही तरीका अपनाना चाहिए, बीजेपी भी साथ देगी.''

ये भी पढ़ें- 'विशेष दर्जे' पर RJD का JDU से सवाल- 'NDA छोड़ क्यों नहीं आते हमारे साथ', BJP बोली- 'ये कोरी राजनीति'

आरजेडी की तरफ से लगातार नीतीश सरकार पर तंज कसा जा रहा है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव का तो यहां तक कहना है कि ''जो पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं दिला सका, वह बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा क्या ले लेगा, यह केवल पॉलीटिकल स्टंट है.''

वहीं, एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर विद्यार्थी विकास का कहना है कि योजना आयोग ने विकास के लिए कई तरह की योजना तैयार की है. विशेष राज्य का दर्जा भी इसलिए राज्यों को दिया गया कि वे पीछे ना रह जाएं. नीति आयोग की रिपोर्ट में साफ है कि बिहार पीछे है और बिहार के 12 करोड़ लोगों की मांग है बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है. विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो केंद्र से कई तरह की सुविधाएं मिलने लगेगी. केंद्र प्रायोजित योजनाओं में बिहार की हिस्सेदारी केंद्र से बढ़ेगी और कई तरह की विशेष मदद केंद्र से मिलने लगेगी.

हालांकि, विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर सियासत भी खूब होती रही है और अभी भी हो रही है. जेडीयू को सहयोगी बीजेपी का साथ नहीं मिल रहा है और आरजेडी भी कह रही है कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग किससे कर रहे हैं, जब केंद्र में भी इनकी सरकार है. जेडीयू की तरफ से विशेष राज्य के दर्जे की मांग चुनाव के समय विशेष रूप से उठाई जाती रही है, लेकिन इस बार जेडीयू के विधानसभा में खराब प्रदर्शन और नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद से ही जोर पकड़ रहा है और निशाना केंद्र सरकार भी है.

बिहार में कई मुद्दों पर बीजेपी और जेडीयू के बीच विवाद है. इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश जेडीयू की तरफ से हो रही है. सोशल मीडिया सहित कई तरह से विशेष राज्य के दर्जे के अभियान को आगे बढ़ाने की कोशिश जेडीयू कर रहा है. अभी बजट भी आना है, तो एक दबाव बनाने की कोशिश भी है. ऐसे में देखना है बिहार को जेडीयू के इस अभियान का लाभ मिलता है या केवल सियासत ही रह जाती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.