पटना: बीजेपी विधान पार्षद संजय पासवान के बयान को लेकर जदयू में खासी नाराजगी है. इसी के तहत जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने बीजेपी से संजय पासवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा नीतीश कुमार को जनता ने नेता बनाया है. वे किसी दल विशेष के तहत चेहरा नहीं है, उनकी अपनी पहचान है.
'नीतीश ही एनडीए का चेहरा'
निखिल मंडल ने कहा कि जब सुशील मोदी ने विधानसभा में ऐलान कर दिया कि नीतीश कुमार ही 2020 में एनडीए के नेता होंगे तो फिर अब किसी के बोलने का कोई मतलब नहीं है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि 2005 से नीतीश कुमार के चेहरे पर ही हमने चुनाव लड़ा है जीता है. इसीलिए अगले विधानसभा चुनाव में भी नीतीश ही एनडीए का चेहरा होंगे.
'बीजेपी करे कार्रवाई'
हालांकि निखिल मंडल ने संजय पासवान के बयान पर अपनी नाराजगी साफ तौर पर जाहिर की. उन्होंने कहा कि बीजेपी में संजय पासवान हो या दूसरा कोई नेता, गठबंधन धर्म का पालन करते हुए उन्हें ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए. बीजेपी को भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए.
-
मुहर्रम: बिहार शिक्षा मंत्री ने बजाया ढोल, कभी तलवार तो कभी भांजी लाठियां https://t.co/PAOuLJkaEj
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुहर्रम: बिहार शिक्षा मंत्री ने बजाया ढोल, कभी तलवार तो कभी भांजी लाठियां https://t.co/PAOuLJkaEj
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 10, 2019मुहर्रम: बिहार शिक्षा मंत्री ने बजाया ढोल, कभी तलवार तो कभी भांजी लाठियां https://t.co/PAOuLJkaEj
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 10, 2019
संजय पासवान ने दिया था बयान
बता दें कि संजय पासवान ने सीएम नीतीश पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि नीतीश मॉडल नहीं अब नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मिलते हैं. नीतीश कुमार को केंद्र की राजनीति करनी चाहिए. मुख्यमंत्री पद बीजेपी के लिए छोड़ देना चाहिए. पासवान ने कहा था कि नीतीश को डिप्टी सीएम सुशील मोदी को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए.