ETV Bharat / city

'एलजेपी(R) को जनता नकार चुकी है, दिल्ली के अलावा चिराग कहां दिखते हैं'

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान के लगातार सीएम नीतीश कुमार के हमले पर जेडीयू द्वार कड़ी प्रतिक्रिया दी जा रही है. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि बिहार के कहने वाले चिराग पासवान अपने क्षेत्र में रहते कहां हैं और बौखलाहट में तरह-तरह का बयान देते रहते हैं.

चिराग पासवान
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 1:31 PM IST

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP R) के अध्यक्ष चिराग पासवान (LJP R President Chirag Paswan) लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर निशाना साध रहे हैं. चिराग पासवान के बयानों पर जदयू ने भी हमला बोला है. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि चिराग पासवान को जनता ने पहले ही नकार दिया है लेकिन बौखलाहट में तरह-तरह का बयान देते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- UP में चिराग ने PM मोदी की तारीफों के बांधे पुल, कहा- 'दुख की घड़ी में सिर पर हाथ रखा'
'चिराग पासवान को जनता ने पहले ही नकार दिया है लेकिन बौखलाहट में तरह-तरह का बयान देते रहते हैं. पहले तो उन्हें बताना चाहिए कि दिल्ली के सिवा और कहां दिखते हैं उनका जन्म दिल्ली में हुआ रहन-सहन दिल्ली में हुआ. बिहार के कहने वाले चिराग पासवान को बताना चाहिए कि सभी सांसद संसद सत्र के अलावा अपने-अपने राज्य और अपने क्षेत्र में रहते हैं लेकिन चिराग पासवान तो नजर नहीं आते हैं.' : अरविंद निषाद, जेडीयू प्रवक्ता

जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का बयान

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान की पार्टी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का किया स्वागत, PM मोदी को दी बधाई
2020 विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने जदयू को काफी नुकसान पहुंचाया था और उसके बाद से लगातार चिराग पासवान और जदयू नेताओं के बीच बयानबाजी हो रही है. चिराग नीतीश पर लगातार निशाना साध रहे हैं और कोई भी मौका चुकते नहीं हैं. जदयू के तरफ से भी चिराग पर हमला करने का कोई मौका छोड़ा नहीं जाता है. विधानसभा चुनाव में चिराग के कारण जदयू के खराब प्रदर्शन के बाद जदयू नेताओं ने चिराग पासवान की पार्टी को भी तोड़ने में महत्वपूर्ण निभाई थी.

चिराग अब अपनी पार्टी में इकलौते सांसद हैं. परिवार के लोग भी उनका साथ छोड़ दिया है और इसको लेकर भी जदयू के तरफ से तंज कसा जाता है. विधानसभा उपचुनाव में भी चिराग पासवान ने जदयू को हराने की पूरी कोशिश की थी लेकिन सफलता नहीं मिली. पिछले दिनों नीतीश कुमार के दिल्ली जाने पर भी चिराग पासवान ने बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया था और इसको लेकर भी खूब बयान बाजी हो रही है.

ये भी पढ़ें- पटना में LJP(R) की महत्वपूर्ण बैठक, नए सिरे से होगा प्रदेश कमेटी का गठन
बता दें कि दिल्ली में सीएम नीतीश ने चिराग पासवान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वो खुद कहां रहते हैं किसी को पता नहीं चलता है. किसी को बताता भी है क्या. यहां तक कि उसके पार्टी के कार्यकर्ता को भी नहीं पता होता है कि वो कहां है. उन्होंने कहा था कि चिराग की उम्र कम है, इसलिए उन्हें जानकारी नहीं है कि जब उनका जन्म हुआ था तब बिहार की स्थिति क्या थी और अब बिहार की स्थिति क्या है.

ये भी पढ़ें- 'पूर्वांचल एक्सप्रेस वे' के बहाने चिराग का हमला, 'बिहारियों को ऐसी सड़क के लिए नीतीश जी कितना लंबा कार्यकाल चाहिए?'

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान से मिले शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा, बहन की शादी में आने का दिया न्योता

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP R) के अध्यक्ष चिराग पासवान (LJP R President Chirag Paswan) लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर निशाना साध रहे हैं. चिराग पासवान के बयानों पर जदयू ने भी हमला बोला है. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि चिराग पासवान को जनता ने पहले ही नकार दिया है लेकिन बौखलाहट में तरह-तरह का बयान देते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- UP में चिराग ने PM मोदी की तारीफों के बांधे पुल, कहा- 'दुख की घड़ी में सिर पर हाथ रखा'
'चिराग पासवान को जनता ने पहले ही नकार दिया है लेकिन बौखलाहट में तरह-तरह का बयान देते रहते हैं. पहले तो उन्हें बताना चाहिए कि दिल्ली के सिवा और कहां दिखते हैं उनका जन्म दिल्ली में हुआ रहन-सहन दिल्ली में हुआ. बिहार के कहने वाले चिराग पासवान को बताना चाहिए कि सभी सांसद संसद सत्र के अलावा अपने-अपने राज्य और अपने क्षेत्र में रहते हैं लेकिन चिराग पासवान तो नजर नहीं आते हैं.' : अरविंद निषाद, जेडीयू प्रवक्ता

जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का बयान

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान की पार्टी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का किया स्वागत, PM मोदी को दी बधाई
2020 विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने जदयू को काफी नुकसान पहुंचाया था और उसके बाद से लगातार चिराग पासवान और जदयू नेताओं के बीच बयानबाजी हो रही है. चिराग नीतीश पर लगातार निशाना साध रहे हैं और कोई भी मौका चुकते नहीं हैं. जदयू के तरफ से भी चिराग पर हमला करने का कोई मौका छोड़ा नहीं जाता है. विधानसभा चुनाव में चिराग के कारण जदयू के खराब प्रदर्शन के बाद जदयू नेताओं ने चिराग पासवान की पार्टी को भी तोड़ने में महत्वपूर्ण निभाई थी.

चिराग अब अपनी पार्टी में इकलौते सांसद हैं. परिवार के लोग भी उनका साथ छोड़ दिया है और इसको लेकर भी जदयू के तरफ से तंज कसा जाता है. विधानसभा उपचुनाव में भी चिराग पासवान ने जदयू को हराने की पूरी कोशिश की थी लेकिन सफलता नहीं मिली. पिछले दिनों नीतीश कुमार के दिल्ली जाने पर भी चिराग पासवान ने बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया था और इसको लेकर भी खूब बयान बाजी हो रही है.

ये भी पढ़ें- पटना में LJP(R) की महत्वपूर्ण बैठक, नए सिरे से होगा प्रदेश कमेटी का गठन
बता दें कि दिल्ली में सीएम नीतीश ने चिराग पासवान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वो खुद कहां रहते हैं किसी को पता नहीं चलता है. किसी को बताता भी है क्या. यहां तक कि उसके पार्टी के कार्यकर्ता को भी नहीं पता होता है कि वो कहां है. उन्होंने कहा था कि चिराग की उम्र कम है, इसलिए उन्हें जानकारी नहीं है कि जब उनका जन्म हुआ था तब बिहार की स्थिति क्या थी और अब बिहार की स्थिति क्या है.

ये भी पढ़ें- 'पूर्वांचल एक्सप्रेस वे' के बहाने चिराग का हमला, 'बिहारियों को ऐसी सड़क के लिए नीतीश जी कितना लंबा कार्यकाल चाहिए?'

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान से मिले शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा, बहन की शादी में आने का दिया न्योता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.