ETV Bharat / city

JDU प्रवक्ता नीरज कुमार की तेज प्रताप को सलाह, पिता के लिए कानूनी प्रावधान में करें आवेदन - Neeraj Kumar advice to Tej Pratap

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बंधक बनाने के तेज प्रताप यादव के बयान के बाद जदयू ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर हमला तेज कर दिया है. अब जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस मामले में तेज प्रताप यादव को कानूनी प्रावधानों का सहारा लेने की सलाह दी है. पढ़ें पूरी खबर.

DU Neeraj Kumar
DU Neeraj Kumar
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 12:30 PM IST

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बारे में उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बयान को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. विपक्षी दलों को राजद और लालू परिवार पर हमला करने का मौका मिल गया है. अब इस मुद्दे पर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Neeraj Kumar) ने तेज प्रताप यादव को सलाह दी है. उन्हें कानूनी प्रावधान के मुताबिक आवेदन करने का सुझाव दिया है.

ये भी पढ़ें: तेज प्रताप ने किसी को नहीं छोड़ा... बहन से लेकर भाई तक... चुन-चुनकर सबको कोसा

जदयू के मुख्य प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि कौन किसको बंधक बनाकर रखा है, यह राष्ट्रीय जनता दल का आंतरिक मामला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राज्य में वरिष्ठ नागरिक और माता-पिता भरण पोषण अधिनियम 2007 बनाया है. इसमें मां-पिता के सम्मान की रक्षा की कानूनी व्यवस्था की गई है. इस कानून में जीवन की सुरक्षा, संपत्ति की सुरक्षा, भरण-पोषण, गुजारा भत्ता के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के यहां आवेदन दिया जाना है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि कानून बना हुआ है. कानून का पालन करने के लिए कोई आवेदन देने की पहल करे, यह उनका विषय है.

ये भी पढ़ें: पिता लालू के बहाने तेज प्रताप ने इशारों-इशारों में किया तेजस्वी पर हमला

इससे पहले नीरज कुमार ने तेज प्रताप यादव के बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से जवाब मांगा था. उन्होंने कहा था कि नेता प्रतिपक्ष को सामने आकर जवाब देना चाहिए किन परिस्थितियों में तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव को बंधक बनाने के आरोप लगा रहे हैं. यह एक गंभीर मामला है.

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने शनिवार को कहा था कि उनके पिता (लालू) को आने नहीं दिया जा रहा है. दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया है. पटना में छात्र जनशक्ति परिषद की कार्यशाला के दौरान छात्र नेताओं को संबोधित करते हुए तेजप्रताप ने कहा, 'पिताजी हमारे अस्वस्थ चल रहे हैं. हम कोई प्रेशर नहीं देना चाहते हैं. बीमारी से जूझ रहे हैं. कुछ लोग राष्ट्रीय जनता दल में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं. 4-5 लोग हैं, सब जानता है, नाम लेने का कोई मतलब नहीं है.'

ये भी पढ़ें: लालू को बंधक बनाने वाले तेज प्रताप के बयान पर JDU ने तेजस्वी से मांगे जवाब

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बारे में उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बयान को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. विपक्षी दलों को राजद और लालू परिवार पर हमला करने का मौका मिल गया है. अब इस मुद्दे पर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Neeraj Kumar) ने तेज प्रताप यादव को सलाह दी है. उन्हें कानूनी प्रावधान के मुताबिक आवेदन करने का सुझाव दिया है.

ये भी पढ़ें: तेज प्रताप ने किसी को नहीं छोड़ा... बहन से लेकर भाई तक... चुन-चुनकर सबको कोसा

जदयू के मुख्य प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि कौन किसको बंधक बनाकर रखा है, यह राष्ट्रीय जनता दल का आंतरिक मामला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राज्य में वरिष्ठ नागरिक और माता-पिता भरण पोषण अधिनियम 2007 बनाया है. इसमें मां-पिता के सम्मान की रक्षा की कानूनी व्यवस्था की गई है. इस कानून में जीवन की सुरक्षा, संपत्ति की सुरक्षा, भरण-पोषण, गुजारा भत्ता के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के यहां आवेदन दिया जाना है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि कानून बना हुआ है. कानून का पालन करने के लिए कोई आवेदन देने की पहल करे, यह उनका विषय है.

ये भी पढ़ें: पिता लालू के बहाने तेज प्रताप ने इशारों-इशारों में किया तेजस्वी पर हमला

इससे पहले नीरज कुमार ने तेज प्रताप यादव के बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से जवाब मांगा था. उन्होंने कहा था कि नेता प्रतिपक्ष को सामने आकर जवाब देना चाहिए किन परिस्थितियों में तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव को बंधक बनाने के आरोप लगा रहे हैं. यह एक गंभीर मामला है.

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने शनिवार को कहा था कि उनके पिता (लालू) को आने नहीं दिया जा रहा है. दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया है. पटना में छात्र जनशक्ति परिषद की कार्यशाला के दौरान छात्र नेताओं को संबोधित करते हुए तेजप्रताप ने कहा, 'पिताजी हमारे अस्वस्थ चल रहे हैं. हम कोई प्रेशर नहीं देना चाहते हैं. बीमारी से जूझ रहे हैं. कुछ लोग राष्ट्रीय जनता दल में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं. 4-5 लोग हैं, सब जानता है, नाम लेने का कोई मतलब नहीं है.'

ये भी पढ़ें: लालू को बंधक बनाने वाले तेज प्रताप के बयान पर JDU ने तेजस्वी से मांगे जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.