नई दिल्ली: बिहार से जदयू सांसद विजय मांझी ( JDU MP Vijay Manjhi ) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Congress MP Rahul Gandhi ) को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो ट्रैक्टर को ट्रॉली के साथ चला कर दिखाएं एवं ट्रॉली के साथ ट्रैक्टर को बैक करके दिखा दें तो मैं मान जाऊंगा कि वह असली किसान हैं. उन्होंने कहा कि सीधा ट्रैक्टर तो कोई भी चला सकता है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून ( Agricultural Law ) के मुद्दे पर कांग्रेस समेत विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं
ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, संसद परिसर में लगाए नारे
उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के हित के लिए है. केंद्र सरकार को इसको वापस लेने की कोई जरूरत नहीं है. कृषि कानून से अगर विपक्षी दलों को दिक्कत है तो संसद में इस मुद्दे पर चर्चा करे. लेकिन सदन में चर्चा के बजाय विपक्ष इस मुद्दे पर सियासत कर रहा है. ट्रैक्टर लेकर संसद आ जाने से राहुल गांधी किसान हितैषी नहीं कहलाएंगे. यह लोग बस यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि हम लोग किसानों के साथ खड़े हैं. ज्यादातर किसान कृषि कानूनों पर केंद्रसरकार के साथ खड़े हैं. कुछ चुनिंदा लोग ही इसके खिलाफ में प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- किसान मोर्चा का एलान : संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगे 200 किसान रोजाना, एक्शन प्लान तैयार
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में समाप्त हो चुकी है. जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. कांग्रेस को कोई सीरियसली लेता भी नहीं है. कृषि कानूनों के समर्थन में जदयू मजबूती से खड़ी है. हम लोग इस मुद्दे पर सरकार के समर्थन में हैं. केंद्र सरकार को इस बिल को बिल्कुल वापस नहीं लेना चाहिए.
बता दें कृषि कानूनों के मुद्दे पर संसद में रोज हंगामा हो रहा है जिसके चलते सदन नहीं चल पा रहा है. दूसरी तरफ दिल्ली के बॉर्डर एरियाज में किसान संगठन कृषि कानूनों के खिलाफ में 8 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान संगठन दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध में 'किसान संसद' भी लगा रहे हैं.
वहीं, आज राहुल गांधी कृषि कानूनों के खिलाफ एवं किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे. विपक्षी दलों व किसान संगठनों का आरोप है कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित के लिए नहीं है. इसको तुरंत केंद्र सरकार निरस्त करे. विपक्ष यह भी आरोप लगा रहा है कि कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार यह बिल लेकर आई है. सरकार का कहना है कि किसानों से बातचीत के जरिए समाधान निकालने को तैयार है.