पटना: जनता दल युनाइटेड ने शनिवार को राजधानी पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्राट अशोक की जयंती (JDU Celebrated Samrat Ashoka Jayanti) मनायी. इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh), जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री नीरज कुमार सहित जदयू के अन्य नेताओं ने एक सुर में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्राट अशोक की तरह शासन (CM Nitish Kumar Is Governing Like Samrat Ashoka) चला रहे हैं और सभी वर्गों के लोगों का विकास कर रहे हैं.
गलत टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई होः जयंती पर बोलते हुए जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह विधान पार्षद उपेन्द्र कुशवाहा (JDU Parliamentary Board Chairman Upendra Kushwaha) ने कहा कि सम्राट अशोक महान शासक थे. जयंती पर उन्हें याद कर जदयू उनके संदेशों को आम लोगों तक पहुंचा रही है, इस कार्यक्रम का यही लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि जिस लेखक ने सम्राट अशोक पर गलत टिप्पणी की थी, उनका पुरस्कार वापस लिया जाए और उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
जयंती पर झूठ बोल रही है बीजेपीः उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने संबोधन में भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता सम्राट अशोक की जयंती पर राज्य सरकार की ओर से सरकारी अवकाश पर भी झूठ बोलते हैं. जयंती की शुरुआत जब नीतीश कुमार ने की थी, तो बीजेपी जदयू के साथ नहीं थी. कुशवाहा ने जातीय जनगणना की मांग को लेकर केंद्र सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री जो आज भी केंद्र में हैं, उन्होंने ही जातीय जनगणना कराने की बात कही थी. आज वो इस मुद्दे पर चुप हैं. जातीय जनगणना जरूरी है. जातीय जनगणना के बिना गरीबों को न्याय नहीं मिलेगा.
जजों की बहाली के सिस्टम पर भी उठाया सवालः उपेन्द्र कुशवाहा ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में जजों की बहाली के सिस्टम पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जजों की बहाली की प्रक्रिया गलत है, इसमें बदलाव होना चाहिए. जयंती के बहाने केंद्र सरकार पर हमला बोलते कर उपेंद्र कुशवाहा ने समाज के सामने बीजेपी सरकार पर निशाना साधकर फिर से एक बार एनडीए में कई मुद्दों पर मतभेद को खुलकर सामने ला दिया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP