ETV Bharat / city

BJP का पलटवार- 'JDU अगर अति पिछड़ों की हिमायती तो किसी EBC को बनाए सीएम'

अति पिछड़ा वोट बैंक (EBC reservation in Bihar ) को लेकर बिहार में सियासत जारी है. बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने है. प्रधानमंत्री की जाति को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने टिप्पणी की तो बीजेपी ने भी प्रतिवाद (BJP Counter Attack on JDU) किया. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी ने किया जेडीयू पर पलटवार
बीजेपी ने किया जेडीयू पर पलटवार
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 3:12 PM IST

पटना: बिहार में अति पिछड़ा वोट बैंक साधने के लिए राजनीतिक दल मशक्कत कर रहे हैं. जेडीयू और भाजपा दौड़ में आगे है. जेडीयू को अति पिछड़ा वोट खिसकने का डर सता रहा है. ऐसे में वह कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी को लेकर हमलावर है. बीजेपी भी जेडीयू को बेनकाब करने की कोशिश में जुटी है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh ) ने हाल में ही प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. इस पर आरजेडी के मंत्री तेजप्रताप यादव ने उन्हें ऐसा नहीं बोलने की नसीहत तक दे डाली थी.

ये भी पढ़ेंः 'डुप्लीकेट पिछड़ा हैं PM'.. ललन सिंह ने PM मोदी के खिलाफ बोले आपत्तिजनक शब्द

अतिपिछड़ा मुख्यमंत्री बनाए जेडीयूः दरअसल, नगर निकाय चुनाव को लेकर पटना हाईकोर्ट ने फैसला दिया और सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अगर अति पिछड़ों को आरक्षण देना है तो राज्य सरकार पहले आयोग गठित करें हाईकोर्ट के फैसले के बाद जेडीयू भाजपा पर हमलावर हो गई और अब प्रधानमंत्री की जाति को लेकर भी जेडीयू नेता सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बाबत बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि जेडीयू में ठग नेताओं का जमावड़ा है. जेडीयू सिर्फ अति पिछड़ों के नाम पर राजनीति कर रही है. पार्टी ने अति पिछड़ों को कोई बड़ा पद नहीं दिया है. अगर वाकई नीतीश कुमार और ललन सिंह अति पिछड़ों के हिमायती हैं तो अपना पद अति पिछड़ों के लिए छोड़ दें.

PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द : जेडीयू नेता व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर बड़ी बात कही थी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को डुप्लीकेट पिछड़ा बताया था. ललन सिंह ने कहा था कि मोदी ओरिजनल नहीं बल्कि डुप्लीकेट ओबीसी हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि पीएम मोदी देश में घूम-घूमकर झूठ फैलाते हैं. जब भी चुनाव होता है, वे वोट मांगने आते हैं और लोगों से कहते है कि हमने ये काम कि वो काम किया. लेकिन कभी भी बेरोजगारी और मंहगाई पर बात नहीं करते हैं. जब मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिते तो चीता की बात करते हैं कि देश में चीता आ गया.

"जेडीयू में ठग नेताओं का जमावड़ा है. जेडीयू सिर्फ अति पिछड़ों के नाम पर राजनीति कर रही है. पार्टी ने अति पिछड़ों को कोई बड़ा पद नहीं दिया है. अगर वाकई नीतीश कुमार और ललन सिंह अति पिछड़ों के हिमायती हैं तो अपना पद अति पिछड़ों के लिए छोड़ दें" - अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

पटना: बिहार में अति पिछड़ा वोट बैंक साधने के लिए राजनीतिक दल मशक्कत कर रहे हैं. जेडीयू और भाजपा दौड़ में आगे है. जेडीयू को अति पिछड़ा वोट खिसकने का डर सता रहा है. ऐसे में वह कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी को लेकर हमलावर है. बीजेपी भी जेडीयू को बेनकाब करने की कोशिश में जुटी है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh ) ने हाल में ही प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. इस पर आरजेडी के मंत्री तेजप्रताप यादव ने उन्हें ऐसा नहीं बोलने की नसीहत तक दे डाली थी.

ये भी पढ़ेंः 'डुप्लीकेट पिछड़ा हैं PM'.. ललन सिंह ने PM मोदी के खिलाफ बोले आपत्तिजनक शब्द

अतिपिछड़ा मुख्यमंत्री बनाए जेडीयूः दरअसल, नगर निकाय चुनाव को लेकर पटना हाईकोर्ट ने फैसला दिया और सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अगर अति पिछड़ों को आरक्षण देना है तो राज्य सरकार पहले आयोग गठित करें हाईकोर्ट के फैसले के बाद जेडीयू भाजपा पर हमलावर हो गई और अब प्रधानमंत्री की जाति को लेकर भी जेडीयू नेता सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बाबत बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि जेडीयू में ठग नेताओं का जमावड़ा है. जेडीयू सिर्फ अति पिछड़ों के नाम पर राजनीति कर रही है. पार्टी ने अति पिछड़ों को कोई बड़ा पद नहीं दिया है. अगर वाकई नीतीश कुमार और ललन सिंह अति पिछड़ों के हिमायती हैं तो अपना पद अति पिछड़ों के लिए छोड़ दें.

PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द : जेडीयू नेता व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर बड़ी बात कही थी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को डुप्लीकेट पिछड़ा बताया था. ललन सिंह ने कहा था कि मोदी ओरिजनल नहीं बल्कि डुप्लीकेट ओबीसी हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि पीएम मोदी देश में घूम-घूमकर झूठ फैलाते हैं. जब भी चुनाव होता है, वे वोट मांगने आते हैं और लोगों से कहते है कि हमने ये काम कि वो काम किया. लेकिन कभी भी बेरोजगारी और मंहगाई पर बात नहीं करते हैं. जब मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिते तो चीता की बात करते हैं कि देश में चीता आ गया.

"जेडीयू में ठग नेताओं का जमावड़ा है. जेडीयू सिर्फ अति पिछड़ों के नाम पर राजनीति कर रही है. पार्टी ने अति पिछड़ों को कोई बड़ा पद नहीं दिया है. अगर वाकई नीतीश कुमार और ललन सिंह अति पिछड़ों के हिमायती हैं तो अपना पद अति पिछड़ों के लिए छोड़ दें" - अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.