पटना: राजधानी में जेडी विमेंस कॉलेज की छात्राओं का गुस्सा फूटा है. छात्राओं ने बेली रोड को जाम कर दिया. उनके प्रदर्शन से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित छात्राओं को शांत कराने और जाम खत्म कराने की कोशिश में जुटी है.
कई छात्र और शिक्षक संगठन भी शामिल
छात्राओं के इस प्रदर्शन में कई छात्र संगठन और शिक्षक संगठन भी शामिल हैं. कॉलेज कैंपस में छात्रों के लिए नया पीजी विभाग खोलने के मद्देनजर छात्राएं यह प्रदर्शन कर रहीं हैं. छात्राएं पीजी क्लास को कॉलेज में लाने और उनमें लड़कों की पढ़ाई का विरोध कर रहीं हैं.
पीजी में लड़कों की पढ़ाई का कर रहीं विरोध
आक्रोशित छात्राओं का कहना है कि जब छात्र और छात्राओं की पढ़ाई की व्यवस्था अलग कर कन्या विद्यालय और महिला महाविद्यालय की अलग व्यवस्था की गई है तो फिर महिला कॉलेज में छात्रों के लिए पीजी डिपार्टमेंट आखिर क्यों खोला जा रहा है.