पटना: मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब एक निजी कार्यक्रम के सिलसिले में गुरुवार को पटना पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस सरकार ने पिछले पांच साल में देश का काफी विकास किया है और ये बात सभी जानते हैं.
'देश को बीजेपी की जरूरत'
हाल ही में बीजेपी से जुड़ने वाले हबीब ने कहा कि इस समय देश को बीजेपी की जरूरत है. जिस तरह पार्टी देश को आगे बढ़ा रही है, देश के सम्मान को आगे बढ़ा रही है, विकास कर रही है इन्हीं कारणों से मैंने बीजेपी का दामन थामा है.
'स्वच्छ भारत मिशन की तारीफ'
जावेद हबीब ने केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की तारीफ करते हुए कहा कि जब देश हर तरह की गंदगी से साफ होगा, तभी आगे बढ़ेगा, विकास करेगा. सरकार की इसी योजना से मैं काफी उत्साहित हूं.
'बीजेपी के साथ मिलकर काम'
बेतिया में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए बीजेपी नेता ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने वाली और सशक्त करने वाली अगर कोई पार्टी है तो वह बीजेपी है. मैं चाहता हूं कि देश को आगे बढ़ाने में मेरा भी योगदान हो, इसीलिए बीजेपी के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं.