ETV Bharat / city

सुशांत सिंह मामले में CBI जांच की अनुशंसा पर बोले मंत्री जय कुमार सिंह- CM का स्वागत योग्य कदम

जय कुमार सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुख्यमंत्री शुरू से पहल करते रहे हैं. मुंबई पुलिस की जांच प्रक्रिया पर देशभर में कई सवाल उठ रहे थे. अब बिहार सरकार की ओर से सीबीआई जांच की अनुशंसा होने पर जब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई से जांच होगी तो रहस्य से पर्दा उठेगा.

Jai Kumar Singh
Jai Kumar Singh
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 2:29 PM IST

पटना: सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम ने परिवार की मांग पर सीबीआई जांच की अनुशंसा करने का फैसला लिया है. मंत्री जय कुमार सिंह शुरू से ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते आ रहे थे. सीबीआई जांच की अनुशंसा पर मंत्री ने कहा कि सीएम की तरफ से सही समय पर सही फैसला लिया गया है.

'सीएम का स्वागत योग्य कदम'
मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि मामले में अब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी से जांच होने की उम्मीद होने लगी है. इससे पूरे मामले में रहस्य पर पड़ा पर्दा उठ जाएगा. महाराष्ट्र पुलिस का जो रवैया रहा है उससे दाल में कुछ काला दिख रहा है. अभिनेता के परिवार वालों ने मुख्यमंत्री से बातचीत की और फिर सीएम ने अनुशंसा का फैसला ले लिया है यह स्वागत योग्य है. मुख्यमंत्री ने सही समय पर सही फैसला लिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'लाखों-करोड़ो युवाओं का चहेता सुशांत'
जय कुमार सिंह ने कहा पूरे मामले में मुख्यमंत्री शुरू से पहल करते रहे हैं. सुशांत सिंह देश के लाखों-करोड़ो युवाओं का चहेता था. मुंबई पुलिस की जांच प्रक्रिया पर देशभर में कई सवाल उठ रहे थे. हैरानी की बात ये है कि अब तक मामले में एफआईआर तक नहीं की गई. लेकिन, अब बिहार सरकार की ओर से सीबीआई जांच की अनुशंसा होने पर मामला प्रधानमंत्री के पास जाएगा. जब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई से जांच होगी तो रहस्य पर से पर्दा उठेगा.

'फैसले का कोई राजनीतिक एंगल नहीं'
फैसला लेने में देरी के सवाल पर मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शुरू से इस मामले पर फैसला लेते रहे हैं. आज जब उनके परिवार वालों ने मांग की तो तुरंत सीएम ने फैसला ले लिया. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस फैसले का कितना असर पड़ेगा इस सवाल पर मंत्री ने कहा इसे राजनीतिक नजरिए से देखने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सुशांत सिंह मामले में पूरे बिहार के लोग चाहते हैं कि निष्पक्ष जांच हो. हमने बिहार की शान को खो दिया है, इसकी गहन जांच होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर : सुशांत सिंह मामले में बिहार सरकार ने की CBI जांच की अनुशंसा

'जांच में डाला जा रहा है व्यवधान'
जय कुमार सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह मामले में पूरे देश में एकमात्र एफआईआर पटना में हुई है. उनके पिता के तरफ से कई तरह के सवाल खड़े किए गए हैं. लेकिन मुंबई पुलिस के तरफ से पटना पुलिस की जांच में व्यवधान पैदा किया जा रहा है. अधिकारी को जबरन क्वॉरंटीन कर दिया गया. पूरे मामले से साफ लग रहा है कहीं ना कहीं बड़ा खेल है.

पटना: सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम ने परिवार की मांग पर सीबीआई जांच की अनुशंसा करने का फैसला लिया है. मंत्री जय कुमार सिंह शुरू से ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते आ रहे थे. सीबीआई जांच की अनुशंसा पर मंत्री ने कहा कि सीएम की तरफ से सही समय पर सही फैसला लिया गया है.

'सीएम का स्वागत योग्य कदम'
मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि मामले में अब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी से जांच होने की उम्मीद होने लगी है. इससे पूरे मामले में रहस्य पर पड़ा पर्दा उठ जाएगा. महाराष्ट्र पुलिस का जो रवैया रहा है उससे दाल में कुछ काला दिख रहा है. अभिनेता के परिवार वालों ने मुख्यमंत्री से बातचीत की और फिर सीएम ने अनुशंसा का फैसला ले लिया है यह स्वागत योग्य है. मुख्यमंत्री ने सही समय पर सही फैसला लिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'लाखों-करोड़ो युवाओं का चहेता सुशांत'
जय कुमार सिंह ने कहा पूरे मामले में मुख्यमंत्री शुरू से पहल करते रहे हैं. सुशांत सिंह देश के लाखों-करोड़ो युवाओं का चहेता था. मुंबई पुलिस की जांच प्रक्रिया पर देशभर में कई सवाल उठ रहे थे. हैरानी की बात ये है कि अब तक मामले में एफआईआर तक नहीं की गई. लेकिन, अब बिहार सरकार की ओर से सीबीआई जांच की अनुशंसा होने पर मामला प्रधानमंत्री के पास जाएगा. जब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई से जांच होगी तो रहस्य पर से पर्दा उठेगा.

'फैसले का कोई राजनीतिक एंगल नहीं'
फैसला लेने में देरी के सवाल पर मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शुरू से इस मामले पर फैसला लेते रहे हैं. आज जब उनके परिवार वालों ने मांग की तो तुरंत सीएम ने फैसला ले लिया. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस फैसले का कितना असर पड़ेगा इस सवाल पर मंत्री ने कहा इसे राजनीतिक नजरिए से देखने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सुशांत सिंह मामले में पूरे बिहार के लोग चाहते हैं कि निष्पक्ष जांच हो. हमने बिहार की शान को खो दिया है, इसकी गहन जांच होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर : सुशांत सिंह मामले में बिहार सरकार ने की CBI जांच की अनुशंसा

'जांच में डाला जा रहा है व्यवधान'
जय कुमार सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह मामले में पूरे देश में एकमात्र एफआईआर पटना में हुई है. उनके पिता के तरफ से कई तरह के सवाल खड़े किए गए हैं. लेकिन मुंबई पुलिस के तरफ से पटना पुलिस की जांच में व्यवधान पैदा किया जा रहा है. अधिकारी को जबरन क्वॉरंटीन कर दिया गया. पूरे मामले से साफ लग रहा है कहीं ना कहीं बड़ा खेल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.