ETV Bharat / city

पटना: पाकिस्तान से पटना साहिब पहुंचा जागृति रथ, श्रद्धालु बोले- PAK को सद्बुद्धि दें गुरूनानक महाराज - जागृति रथ यात्रा

जागृति रथ यात्रा में शामिल एक महिला श्रद्धालु से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती दूरीयों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शायद अब सब कुछ ठीक हो जाए. पाकिस्तान को सद्बुद्धि आए, बुद्धि आए. वहीं, एक श्रद्धालु ने कहा कि हम यहां दर्शन करने आए हैं. भारत आकर बहुत अच्छा लग रहा है.

पाकिस्तान से पटना पहुंचा जागृति रथ
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 11:16 AM IST

पटना: एक तरफ कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से रिश्तों में कड़वाहट है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के ननकान साहब से सिख श्रद्धालु गुरु नानक जी महाराज का जागृति रथ लेकर पटना पहुंचे हैं. बता दें कि यह जागृति रथ हर उन जगहों पर ले जाया जाएगा. जहां गुरु नानक जी महाराज पहुंचे थे.

Patna
जागृति रथ

'पूरे भारत में भ्रमण करना है'
जागृति यात्रा में शामिल सिख श्रद्धालुओं ने बताया कि 1 अगस्त से यह जागृति यात्रा निकाला गया है. गुरु नानक देव के 550वें जयंती के मौके पर इसे निकाला जा रहा है. अभी पूरे भारत में भ्रमण करना है. यह यात्रा पाकिस्तान सरकार, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति अमृतसर और भारत सरकार के सहयोग से निकाला गया है. 12 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी यह खत्म हो जाएगा.

Patna
प्रसाद लेते श्रद्धालु

'पाकिस्तान को सद्बुद्धि आए'
जागृति रथ यात्रा में शामिल एक महिला श्रद्धालु से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती दूरियों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शायद अब सब कुछ ठीक हो जाए. पाकिस्तान को सद्बुद्धि आए, बुद्धि आए. वहीं, एक श्रद्धालु ने कहा कि हम यहां दर्शन करने आए हैं. भारत आकर बहुत अच्छा लग रहा है.

Patna
पाकिस्तान से आए सिख श्रद्धालु

धूमधाम से मनाया जाएगा 550वां प्रकाश पर्व
राजधानी में सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव महाराज के 550वें प्रकाश पर्व का आयोजन आगामी 26, 27 और 28 दिसम्बर को राजगीर में होना है. बतादें कि राजधानी में यह प्रकाश पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इस प्रकाश पर्व में बिहार के और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान भी शामिल होंगे. वहीं, कार्यक्रम में सीएम और राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. कार्यक्रम की तैयारी तेजी से की जा रही है.

पाकिस्तान से पटना पहुंचा जागृति रथ

पटना: एक तरफ कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से रिश्तों में कड़वाहट है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के ननकान साहब से सिख श्रद्धालु गुरु नानक जी महाराज का जागृति रथ लेकर पटना पहुंचे हैं. बता दें कि यह जागृति रथ हर उन जगहों पर ले जाया जाएगा. जहां गुरु नानक जी महाराज पहुंचे थे.

Patna
जागृति रथ

'पूरे भारत में भ्रमण करना है'
जागृति यात्रा में शामिल सिख श्रद्धालुओं ने बताया कि 1 अगस्त से यह जागृति यात्रा निकाला गया है. गुरु नानक देव के 550वें जयंती के मौके पर इसे निकाला जा रहा है. अभी पूरे भारत में भ्रमण करना है. यह यात्रा पाकिस्तान सरकार, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति अमृतसर और भारत सरकार के सहयोग से निकाला गया है. 12 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी यह खत्म हो जाएगा.

Patna
प्रसाद लेते श्रद्धालु

'पाकिस्तान को सद्बुद्धि आए'
जागृति रथ यात्रा में शामिल एक महिला श्रद्धालु से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती दूरियों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शायद अब सब कुछ ठीक हो जाए. पाकिस्तान को सद्बुद्धि आए, बुद्धि आए. वहीं, एक श्रद्धालु ने कहा कि हम यहां दर्शन करने आए हैं. भारत आकर बहुत अच्छा लग रहा है.

Patna
पाकिस्तान से आए सिख श्रद्धालु

धूमधाम से मनाया जाएगा 550वां प्रकाश पर्व
राजधानी में सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव महाराज के 550वें प्रकाश पर्व का आयोजन आगामी 26, 27 और 28 दिसम्बर को राजगीर में होना है. बतादें कि राजधानी में यह प्रकाश पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इस प्रकाश पर्व में बिहार के और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान भी शामिल होंगे. वहीं, कार्यक्रम में सीएम और राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. कार्यक्रम की तैयारी तेजी से की जा रही है.

पाकिस्तान से पटना पहुंचा जागृति रथ
Intro:सिक्ख धर्म के संस्थापक एवम प्रथम गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के पूर्व पाकिस्तान के ननकाना साहब से श्री गुरु नानक जी महाराज का जागृति रथ हिंदुस्तान पहुँचा साथ ही पाकिस्तान के ननकाना साहब में जन्मे श्री गुरु नानक जी महाराज देश के जितने भी जगह गये है यह जागृति रथ वहाँ पहुँचेगा।उसी कड़ी में पाकिस्तान के ननकाना साहब से यह जागृति रथ दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थली पटना साहिब यानी तख़्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुँचा।यह जागृति रथ पंच प्यारे के अगुआई में तख़्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुँचा जँहा इस रथ में देश विदेश के सिक्ख श्रद्धालुओ ने भाग लिया।गौरतलब है कि यह रथ श्री गुरु नानक जी महाराज के 550वॉ प्रकाश पर्व के ऐतिहासिक बनाने के लिये पहुँचा है।इस जागृति रथ में शिरकत कर रहे सिक्ख श्रद्धालुओं ने बताया कि यह सिक्खो के लिये ऐतिहासिक दिन है जँहा प्रथम गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज के ग्रन्थ और उनसे जुड़े शस्त्र और चरण पादुका का दर्शन किया सिक्ख संगत सोनिहाल हो गया है अब इस जागृति रथ से हिंदुस्तान और पाकिस्तान के वेहतर संवंध होंगे।और हमलोग भी गुरु से दुआ करते है कि पाकिस्तान सरकार और वहाँ के वंदे को सद्बुद्धि दे ताकि हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मधुर स्वन्ध बरकरार रहे।
बाईट(सुखविंदर सिंह चावला और जसबिन्दर कौर-सिक्ख श्रद्धालु)


Body:स्टोरी:-पाकिस्तान से आया जागृति रथ।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-24-08-019.
एंकर:-पटना सिटी, बोले सोनिहाल-सत्य श्री अकाल,बाये गुरु जी की खालसा-बाये गुरु जी की फतेह ये गुंजा सिक्ख धर्म के संस्थापक एवम प्रथम गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के पूर्व पाकिस्तान के ननकाना साहब से श्री गुरु नानक जी महाराज का जागृति रथ हिंदुस्तान पहुँचने के साथ गूंजने लगा। साथ ही पाकिस्तान के ननकाना साहब में जन्मे श्री गुरु नानक जी महाराज देश के जितने भी जगह गये है यह जागृति रथ वहाँ पहुँचेगा।उसी कड़ी में पाकिस्तान के ननकाना साहब से यह जागृति रथ दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थली पटना साहिब यानी तख़्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुँचा।यह जागृति रथ पंच प्यारे के अगुआई में तख़्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुँचा जँहा इस रथ में देश विदेश के सिक्ख श्रद्धालुओ ने भाग लिया।गौरतलब है कि यह रथ श्री गुरु नानक जी महाराज के 550वॉ प्रकाश पर्व के ऐतिहासिक बनाने के लिये पहुँचा है।इस जागृति रथ में शिरकत कर रहे सिक्ख श्रद्धालुओं ने बताया कि यह सिक्खो के लिये ऐतिहासिक दिन है जँहा प्रथम गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज के ग्रन्थ और उनसे जुड़े शस्त्र और चरण पादुका का दर्शन किया सिक्ख संगत सोनिहाल हो गया है अब इस जागृति रथ से हिंदुस्तान और पाकिस्तान के वेहतर संवंध होंगे।और हमलोग भी गुरु से दुआ करते है कि पाकिस्तान सरकार और वहाँ के वंदे को सद्बुद्धि दे ताकि हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मधुर स्वन्ध बरकरार रहे।
बाईट(सुखविंदर सिंह चावला और जसबिन्दर कौर-सिक्ख श्रद्धालु)


Conclusion:सिक्ख धर्म के संस्थापक एवम प्रथम गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के पूर्व पाकिस्तान के ननकाना साहब से श्री गुरु नानक जी महाराज का जागृति रथ हिंदुस्तान पहुँचा साथ ही पाकिस्तान के ननकाना साहब में जन्मे श्री गुरु नानक जी महाराज देश के जितने भी जगह गये है यह जागृति रथ वहाँ पहुँचेगा।उसी कड़ी में पाकिस्तान के ननकाना साहब से यह जागृति रथ दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थली पटना साहिब यानी तख़्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुँचा।यह जागृति रथ पंच प्यारे के अगुआई में तख़्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुँचा जँहा इस रथ में देश विदेश के सिक्ख श्रद्धालुओ ने भाग लिया।गौरतलब है कि यह रथ श्री गुरु नानक जी महाराज के 550वॉ प्रकाश पर्व के ऐतिहासिक बनाने के लिये पहुँचा है।इस जागृति रथ में शिरकत कर रहे सिक्ख श्रद्धालुओं ने बताया कि यह सिक्खो के लिये ऐतिहासिक दिन है जँहा प्रथम गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज के ग्रन्थ और उनसे जुड़े शस्त्र और चरण पादुका का दर्शन किया सिक्ख संगत सोनिहाल हो गया है अब इस जागृति रथ से हिंदुस्तान और पाकिस्तान के वेहतर संवंध होंगे।और हमलोग भी गुरु से दुआ करते है कि पाकिस्तान सरकार और वहाँ के वंदे को सद्बुद्धि दे ताकि हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मधुर स्वन्ध बरकरार रहे।
बाईट(सुखविंदर सिंह चावला और जसबिन्दर कौर-सिक्ख श्रद्धालु)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.