ETV Bharat / city

पटना: जिला प्रशासन ने दी गरीबों को भोजन और आवासन की सुविधा - बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल

बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल के लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में कुछ बस्तियां हैं और लोग झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं. ये लोग रोजाना मज़दूरी करके ही अपना पेट भरते थे. इस लॉक डाउन के कारण उन्हें खाने-पीने की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन जिला प्रशासन की पहल से स्कूल परिसर में ही उनके खाने-पीने और आवासन की व्यवस्था की गई है.

food and housing facilities to poor
food and housing facilities to poor
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 8:51 PM IST

पटना: राजधानी में गरीब और निराश्रित लोगों को भोजन और आवासन की सुविधा देने का काम लगातार जारी है. शुक्रवार को कुल 305 व्यक्ति विभिन्न केंद्रों पर आवासित हुए. 8 हजार 517 लोगों ने भोजन ग्रहण किया है. पटना उच्च विद्यालय गर्दनीबाग में 96 आवासीय,1054 भोजन दिया गया. कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 39 आवासीय, 640 ने भोजन ग्रहण किया, मिलर स्कूल में 20 आवासीय, 900 ने भोजन ग्रहण किया. बालिका उच्च विद्यालय बांकीपुर में 14 आवासीय, 1035 ने भोजन ग्रहण किया.

food and housing facilities to poor
जिला प्रशासन की मानवीय पहल

गरीबों और निराश्रित लोगों के लिए सरकार की पहल
बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल के लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में कुछ बस्तियां हैं और लोग झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं. ये लोग रोजाना मज़दूरी करके ही अपना पेट भरते थे. इस लॉक डाउन के कारण उन्हें खाने-पीने की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन जिला प्रशासन की पहल से स्कूल परिसर में ही उनके खाने-पीने और आवासन की व्यवस्था की गई है. यहां लगभग 200 लोग रोजाना आकर खाना खाते हैं. यह व्यवस्था सुबह और शाम दोनों समय की जा रही है. इसमें बच्चे बूढ़े और महिलाएं सभी आकर यहां भोजन करते है. कुछ लोग यहां रह भी रहे हैं, उन्हें भी पूरे क्वारंटाइन में रहने की व्यवस्था की गई है.

देखें रिपोर्ट.

स्थानीय लोगों ने की सरकार की सराहना
जिला प्रशासन के नोडल पदाधिकारी पवन मिश्र ने बताया कि यहां रोजाना लगभग 1100 पैकेट खाना पैक करके भेजा जाता है. इसमें राजीव नगर, पाटलिपुत्र, गांधी मैदान, श्री कृष्णा पुरी और बुद्ध कॉलोनी थाने और आस-पास के इलाके को दिया जाता है. यहां कमोबेश 200 लोग आकर खाना खाते हैं. एक देहरादून का परिवार भी यहां फंसा है जिनके साथ छोटे बच्चे भी हैं. उनके बच्चों के लिए भी दूध-बिस्किट की व्यवस्था की जा रही है. कई स्थानीय लोग इस पहल की और सरकार की काफी सराहना कर रहे हैं.

पटना: राजधानी में गरीब और निराश्रित लोगों को भोजन और आवासन की सुविधा देने का काम लगातार जारी है. शुक्रवार को कुल 305 व्यक्ति विभिन्न केंद्रों पर आवासित हुए. 8 हजार 517 लोगों ने भोजन ग्रहण किया है. पटना उच्च विद्यालय गर्दनीबाग में 96 आवासीय,1054 भोजन दिया गया. कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 39 आवासीय, 640 ने भोजन ग्रहण किया, मिलर स्कूल में 20 आवासीय, 900 ने भोजन ग्रहण किया. बालिका उच्च विद्यालय बांकीपुर में 14 आवासीय, 1035 ने भोजन ग्रहण किया.

food and housing facilities to poor
जिला प्रशासन की मानवीय पहल

गरीबों और निराश्रित लोगों के लिए सरकार की पहल
बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल के लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में कुछ बस्तियां हैं और लोग झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं. ये लोग रोजाना मज़दूरी करके ही अपना पेट भरते थे. इस लॉक डाउन के कारण उन्हें खाने-पीने की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन जिला प्रशासन की पहल से स्कूल परिसर में ही उनके खाने-पीने और आवासन की व्यवस्था की गई है. यहां लगभग 200 लोग रोजाना आकर खाना खाते हैं. यह व्यवस्था सुबह और शाम दोनों समय की जा रही है. इसमें बच्चे बूढ़े और महिलाएं सभी आकर यहां भोजन करते है. कुछ लोग यहां रह भी रहे हैं, उन्हें भी पूरे क्वारंटाइन में रहने की व्यवस्था की गई है.

देखें रिपोर्ट.

स्थानीय लोगों ने की सरकार की सराहना
जिला प्रशासन के नोडल पदाधिकारी पवन मिश्र ने बताया कि यहां रोजाना लगभग 1100 पैकेट खाना पैक करके भेजा जाता है. इसमें राजीव नगर, पाटलिपुत्र, गांधी मैदान, श्री कृष्णा पुरी और बुद्ध कॉलोनी थाने और आस-पास के इलाके को दिया जाता है. यहां कमोबेश 200 लोग आकर खाना खाते हैं. एक देहरादून का परिवार भी यहां फंसा है जिनके साथ छोटे बच्चे भी हैं. उनके बच्चों के लिए भी दूध-बिस्किट की व्यवस्था की जा रही है. कई स्थानीय लोग इस पहल की और सरकार की काफी सराहना कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 4, 2020, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.