पटना: बिहार में बनी महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan Government In Bihar) में राजद कोटे से समीर महासेठ ने कल यानी 16 अगस्त को उद्योग मंत्री पद की शपथ ली और आज उद्योग विभाग में अपना पदभार ग्रहण (Industries Minister Samir Mahaseth) किया. विभाग के सचिव ने मंत्री समीर महासेठ का स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उद्योग मंत्री ने बिहार के जनता और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. इस मौके पर मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि हमारे नेता ने हमपर जो विश्वास जताया है, उनके सपनों को पूरा करूंगा. उद्योग विभाग बड़ा विभाग है. सरकार हो या आम जनता सभी को इस विभाग से काफी उम्मीद रहती है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री का पदभार किया ग्रहण, ऑफिस में अधिकारियों से की मुलाकात
'बिहार में उद्योग विभाग कार्य कर रहा है लेकिन जो कार्य पहले चल रहा था, उसमें तेजी लानी है. ताकि बिहार में उद्योग तेजी से चले और नए उद्योग भी लग सके. नए उद्योग लगेंगे तो बिहार के लोगों को रोजगार मिलेगा. हमारे नेता युवाओं के प्रति हमेशा सोचते है किस तरह से ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध हो इस पर हम लोग मिलकर काम करेंगे. तब जाकर रोजगार का सृजन होगा. बिहार आगे बढ़ेगा. इसके पहले जो मंत्री थे, उनके कामों की समीक्षा करेंगे. जितना काम किए थें. उस से कही ज्यादा हम करके दिखाएंगे.' - समीर महासेठ, उद्योग मंत्री
उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने संभाला अपना पदभार : इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जो बड़ी जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन पूरी तरीके से करेंगे. उद्योग विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर नई योजनाएं बनाई जाएंगी. साथ ही इस पर चर्चा की जाएगी कि बिहार में कैसे नए-नए उद्योग लगे, जो उद्योग चल रहे हैं, उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो ताकि बिहार में रोजगार लगे. गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मंगलवार को नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. जिसमें सुरेंद्र राम (Minister Surendra Ram took charge) को श्रम संसाधन विभाग दिया गया है. श्रम संसाधन विभाग के नए मंत्री के रूप में सुरेंद्र राम आज विभागीय कार्यालय पहुंचे और कार्यभार संभाला. इस मौके पर विभाग के सचिव और कई कर्मचारियों ने मंत्री को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. साथ ही उन्होंने विभाग में चल रही परियोजनाओं की मंत्री को जानकारी दी.