पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में नवादा से चुनाव जीतने वाले निर्दलीय विधान पार्षद अशोक यादव (Independent MLC Ashok Yadav) ने अपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर आरजेडी खेमे की चिंता बढ़ा दी है. पूर्व आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव के भतीजे अशोक यादव के आरजेडी में जाने की चर्चा है. इसको लेकर उनकी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी भेंट हुई है लेकिन उसके तुरंत बाद उनका जेडीयू खेमे में जाकर सीएम से मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है.
ये भी पढ़ें: नवादा में RJD से बागी निर्दलीय प्रत्याशी अशोक यादव की जीत, RJD और NDA उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया
अशोक यादव ने नीतीश कुमार से मुलाकात की: नवनिर्वाचित एमएलसी अशोक यादव ने सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की (Ashok Yadav Met Nitish Kumar) है. इस दौरान बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी वहां मौजूद थे. सीएम समेत जेडीयू के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद उनके जेडीयू में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि खुद अशोक ने इस बारे में अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं.
'चाचा राजबल्लभ यादव लेंगे फैसला': हालांकि चुनाव में जीत के बाद जब उनके भविष्य को लेकर सवाल किया गया था तो अशोक यादव ने दो टूक कहा था कि उनके भविष्य को लेकर कोई भी फैसला चाचा राजबल्लभ यादव ही करेंगे. राजबल्लभ फिलहाल दुष्कर्म मामले में जेल में बंद हैं. उनकी पत्नी विभा देवी नवादा से आरजेडी की विधायक हैं. ऐसे में ये माना जा रहा है कि अशोक भी आरजेडी ज्वाइन कर सकते हैं.
टिकट नहीं मिलने पर आरजेडी से बगावत: आपको बता दें कि आरजेडी से टिकट नहीं मिलने पर अशोक यादव ने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत मिली. निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें छह सालों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था. चुनाव जीतने के बाद लोगों का लग रहा था कि उनकी घर वापसी होगी लेकिन सीएम से मुलाकात के बाद कयासों का दौर निकल पड़ा है.
ये भी पढ़ें: बिहार के 24 नवनिर्वाचित MLC ने ली शपथ, समारोह में CM नीतीश और तेजस्वी यादव भी हुए शामिल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP