पटना: आईजीआईएमएस के इमरजेंसी में त्रिस्तरीय इलाज की व्यवस्था होगी. अस्पताल में डीएनबी कोर्स मान्यता की मिली. इस तरह की मान्यता हासिल करने वाला आईजीआईएमएस बिहार-झारखंड का पहला संस्थान है.
DNB कोर्स की मान्यता वाला बिहार-झारखंड का पहला संस्थान
मान्यता के बाद बिहार में पहले मेडिसिन विभाग का गठन किया गया है. इसके तहत अब आईजीआईएमएस की इमरजेंसी चिकित्सा पद्धति में कुछ जरुरी बदलाव किए जाएंगे. अस्पताल में अब तीन स्तरीय व्यवस्था देखने को मिलेगी.
IGIMS में अब तीन स्तरीय व्यवस्था
सबसे पहले आईजीआईएमएस की इमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीज का निबंधन किया जाएगा. निबंधन के बाद जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर मरीज का परीक्षण करेंगे. इसके बाद जूनियर डॉक्टर पीजी डॉक्टरों को मरीज की जानकारी देंगे. फिर चिकित्सक भी मरीज का परीक्षण करेंगे. उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्तर की जांच की जाएगी.
पीजी कोर्स की पढ़ाई होगी शुरु
इस मामले में आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने कहा कि आईजीआईएमएस बिहार झारखंड का पहला स्थान है जहां इमरजेंसी मेडिसिन में डीएनबी की पढ़ाई की मान्यता मिल गई है. इसके मद्देनजर पीजी कोर्स की पढ़ाई शुरु की जा रही है.इसके संस्थापक विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार को बनाया गया है.
24 घंटे आपातकालीन सेवा में कार्यरत होगी टीम
अधीक्षक डॉ मंडल ने आगे बताया कि विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार के संरक्षण में तीन स्तरीय चिकित्सकों की टीम 24 घंटे आपातकालीन सेवा में कार्यरत रहेगी. मेडिसिन के अलावा सीएमओ, फायरमैन, सिक्योरिटी ऑफिसर, भी आपातकालीन सेवा में तैनात कर दिए जाएंगे.