ETV Bharat / city

JDU की इफ्तार पार्टी में सभी दल के नेता हुए शामिल, RCP सिंह और संजय जायसवाल की गैरमौजूदगी रही चर्चा का विषय - etv bharat

पटना के हज भवन में जेडीयू की इफ्तार पार्टी (Iftar party of JDU in Patna) का आयोजन किया गया. इफ्तार में आरजेडी, कांग्रेस, बीजेपी, हम पार्टी के नेताओं ने शिरकत की. सभी ने कहा कि यही बिहार की खूबसूरती है.

जेडीयू की इफ्तार पार्टी
जेडीयू की इफ्तार पार्टी
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 10:34 PM IST

पटना: पटना के हज भवन में जदयू की इफ्तार पार्टी (JDU Iftar Party) का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने हज भवन पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, तेजस्वी प्रसाद यादव, कांग्रेस के मदन मोहन झा और अजीत शर्मा सहित सभी नेताओं का खुद स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- जेडीयू की इफ्तार पार्टी में तेजप्रताप के साथ शामिल हुए तेजस्वी, CM नीतीश ने किया स्वागत

इफ्तार में सभी दल के नेता हुए शामिल: नीतीश कुमार और विपक्ष के नेताओं में बढ़ रही नजदीकियों को लेकर कांग्रेस के अजीत शर्मा ने कहा कि सभी पार्टी और धर्म के लोग आये थे. आप लोग कन्फ्यूजन में नहीं रहिए, यही बिहार की खूबसूरती है. वहीं, बीजेपी के देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि यदि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से कहीं और मिलते हैं, तब नज़दीकियों की बात माना जा सकता था, इफ्तार में तो ऐसा नहीं लगा.

आरसीपी सिंह और संजय जायसवाल रहे नदारद: केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के नहीं आने पर कहा कि आना चाहिए, लेकिन उनकी कहीं और व्यस्तता होगी. जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार के लोगों के अमन चैन और प्रगति के लिए दुआ करने आए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का प्रगति तेजी से होता रहे और हिंदुस्तान में अमन-चैन कायम रहे. आपस में किसी तरह का मतभेद नहीं हो और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे. वहीं तेज प्रताप के आरोप पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे. इफ्तार पार्टी में न तो नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की और ना ही तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की. भीड़ के कारण अफरा-तफरी बनी रही. ऐसे सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

जदयू की इफ्तार पार्टी का नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाला. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर संगठन से जुड़े कई नेता दिखे. वहीं, इफ्तार पार्टी में जदयू के कई मंत्री भी आए हुए थे, लेकिन आरसीपी सिंह का नहीं पहुंचना कहीं न कहीं उनकी नाराजगी को दिखाता है. आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी इफ्तार पार्टी में भी नहीं आए थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पटना के हज भवन में जदयू की इफ्तार पार्टी (JDU Iftar Party) का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने हज भवन पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, तेजस्वी प्रसाद यादव, कांग्रेस के मदन मोहन झा और अजीत शर्मा सहित सभी नेताओं का खुद स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- जेडीयू की इफ्तार पार्टी में तेजप्रताप के साथ शामिल हुए तेजस्वी, CM नीतीश ने किया स्वागत

इफ्तार में सभी दल के नेता हुए शामिल: नीतीश कुमार और विपक्ष के नेताओं में बढ़ रही नजदीकियों को लेकर कांग्रेस के अजीत शर्मा ने कहा कि सभी पार्टी और धर्म के लोग आये थे. आप लोग कन्फ्यूजन में नहीं रहिए, यही बिहार की खूबसूरती है. वहीं, बीजेपी के देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि यदि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से कहीं और मिलते हैं, तब नज़दीकियों की बात माना जा सकता था, इफ्तार में तो ऐसा नहीं लगा.

आरसीपी सिंह और संजय जायसवाल रहे नदारद: केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के नहीं आने पर कहा कि आना चाहिए, लेकिन उनकी कहीं और व्यस्तता होगी. जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार के लोगों के अमन चैन और प्रगति के लिए दुआ करने आए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का प्रगति तेजी से होता रहे और हिंदुस्तान में अमन-चैन कायम रहे. आपस में किसी तरह का मतभेद नहीं हो और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे. वहीं तेज प्रताप के आरोप पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे. इफ्तार पार्टी में न तो नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की और ना ही तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की. भीड़ के कारण अफरा-तफरी बनी रही. ऐसे सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

जदयू की इफ्तार पार्टी का नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाला. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर संगठन से जुड़े कई नेता दिखे. वहीं, इफ्तार पार्टी में जदयू के कई मंत्री भी आए हुए थे, लेकिन आरसीपी सिंह का नहीं पहुंचना कहीं न कहीं उनकी नाराजगी को दिखाता है. आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी इफ्तार पार्टी में भी नहीं आए थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.