पटना: जेडीयू की प्रेस कांफ्रेंस में भारी बवाल हो गया. दरअसल जेडीयू के कार्यकर्ता उम्मीदवारों को बदलने के लिए हंगामा करते दिखे. जेडीयू के नेता मीडिया में अपनी बात रख पाते इससे पहले ही कार्यकर्ताओं ने बवाल करना शुरू कर दिया. जेडीयू कार्यकर्ता वहीं पर नारे लगाने लगे और बवाल करने लगे.
जेडीयू कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस शुरु होने के पहले कार्यकर्ताओं ने टिकट को लेकर विरोध प्रदर्शन और हंगामा शुरु कर दिया. जेडीयू पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता काफी देर तक विरोध प्रदर्शन और हंगामा करते रहे इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता ललन सिंह और आरसीपी सिंह वहां मौन खड़े रहे.
क्यों हो रहा था हंगामा
दरअसल, जेडीयू पीसी कर उम्मीदवारों के नामों की औपचारिक घोषणा करने वाला था. लेकिन उसके ठीक पहले नालंदा के अस्थावां के कार्यकर्ता प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर विरोध करने लगे. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जेडीयू के शीर्ष नेता मंच पर मौजूद थे, इस हंगामें के बीच पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर शांत किया.