पटना: कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए पटना को होटलों और सरकारी भवनों को कोरोनटाइन सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर पटना जिलाधिकारी कुमार रवि जल्द होटल मालिकों से बात करने वाले हैं. कुछ सरकारी भवनों को भी चिन्हित किया जा चुका है. इसके साथ ही कई सरकारी भवनों और विभागों को भी कोरोनटाइन सेंटर में तब्दील करने का फैसला जल्द ही लिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि पटना के होटलों को कोरोनटाइन सेंटर बनाने को लेकर जल्द ही डीएम कुमार रवि होटल मालिकों से बात करने वाले हैं. पटना में फिलहाल 3843 लोगों को होम कोरोनटाइन किया गया है. इसमें करीब 1 हजार वैसे लोग हैं जो विदेश यात्रा करने वाले लोगों के संपर्क में आए हैं. उन्हें भी चिन्हित किया गया है.
डीएम ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि कल यानी बुधवार को होटल प्रबंधकों के साथ बैठक करेंगे. शाम तक इस संबंध में फैसला भी लिया जा सकता है. इसके अलावे सरकारी भवन को भी चिन्हित किया गया है. जिला अतिथि गृह, बामेती, यूथ होस्टल, यूनिवर्सिटी हॉस्टल, रेलवे गेस्ट हाउस, बीएसएनएल के गेस्ट हाउस आदि को चिन्हित किया गया है. इन तमाम जगहों पर भोजन और पानी की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
बिहार में कोरोना के 16 पॉजिटिव मामले
बता दें कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई है. जिसमें से 1 की मौत हो चुकी है. फिलहाल मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.