पटना: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की दोबारा शानदार जीत का जश्न रविवार को पटना में मना. पटना के पाटलिपुत्र में बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आर. के. सिन्हा के आवास पर पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा की ओर से होली मिलन समारोह (Holi Milan samaroh in Patna) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार पवन सिंह (bhojpuri star pawan singh) समेत अन्य कई कलाकारों ने अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को खूब झूमाया.
ये भी पढ़ें: पटना पर छाया होली का खुमार, Holi मिलन में पुरुषों ने जमकर किया डांस
इस शानदार रंगारंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऋतुराज सिन्हा के आवास पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. अपने चहेते स्टार के गानों का लोगों ने खूब आनंद उठाया. इस दौरान बीजेपी नेता ने लोगों पर पुष्प वर्षा की. उन्होंने लोगों को अबीर और गुलाल का चंदन लगाया. इस दौरान जय श्री राम और प्रधानमंत्री जिंदाबाद के नारे भी जमकर लगे. कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: गांव से लेकर शहर तक फगुआ की बही बयार, रोजाना फाग गीतों के साथ हो रहा होली मिलन
इस दौरान ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि यूपी में बाबा का बुलडोजर चल चुका है. बुलडोजर को चलते हुए पूरे देश ने देख लिया है. चुनाव परिणाम के अगले ही दिन प्रधानमंत्री ने गुजरात में रोड शो किया. पीएम की सक्रियता पर बात करते हुए ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि वे निरंतरता से अपने कार्यों में लगे रहते हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP