ETV Bharat / city

Crime in Patna: 2 गुटों के आपसी वर्चस्व में जमकर फायरिंग, गोली लगने से 2 राहगीर युवकों की हालत नाजुक

author img

By

Published : May 6, 2022, 11:11 PM IST

पटना में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी (Heavy Firing Between Two Groups in Patna) हुई है. घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. सीसीटीवा फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पटना में 2 गुटों में फायरिंग
पटना में 2 गुटों में फायरिंग

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Patna) है. ताजा घटना में दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई है. फुलवारी शरीफ स्थित चुनौती कुआं में शुक्रवार की शाम आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस गोलीबारी में दो राहगीर युवकों को गोली लगी (Two Youths Shot in Patna) है. दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए पटना एम्स भेजा गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आसपास की सभी दुकानें बंद हो गई. मामला आपसी वर्चस्व का प्रतीत हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में पूर्व जिला परिषद सदस्य को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

आपसी वर्चस्व में दो गुटों में गोलीबारी: मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम अपराधियों ने मनसूर गली निवासी बादशाह और खलीलपुरा निवासी कैफी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस गोलीबारी में बादशाह के बाहों में गोली लग गई जबकि कैफी के जांघ में. घटना के बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल से आए, दो अपराधियों ने दोनों पर कई राउंड फायरिंग की. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आसपास के दुकानदारों ने जल्दी-जल्दी अपनी-अपनी दुकान की शटर बंद कर दी.

गोलीमारी में 2 युवक घायल: लोगों ने घटना की सूचना फुलवारीशरीफ थाने को दी. घटना की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया. थाना प्रभारी इकरार अहमद ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. मामला आपसी वर्चस्व का प्रतीत हो रहा है.

ये भी पढ़ें- बारात में तमंचे के साथ डांस और फायरिंग कर रहे थे दबंग, वीडियो बनाने वाले शख्स को दौड़-दौड़ाकर पीटा

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Patna) है. ताजा घटना में दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई है. फुलवारी शरीफ स्थित चुनौती कुआं में शुक्रवार की शाम आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस गोलीबारी में दो राहगीर युवकों को गोली लगी (Two Youths Shot in Patna) है. दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए पटना एम्स भेजा गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आसपास की सभी दुकानें बंद हो गई. मामला आपसी वर्चस्व का प्रतीत हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में पूर्व जिला परिषद सदस्य को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

आपसी वर्चस्व में दो गुटों में गोलीबारी: मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम अपराधियों ने मनसूर गली निवासी बादशाह और खलीलपुरा निवासी कैफी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस गोलीबारी में बादशाह के बाहों में गोली लग गई जबकि कैफी के जांघ में. घटना के बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल से आए, दो अपराधियों ने दोनों पर कई राउंड फायरिंग की. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आसपास के दुकानदारों ने जल्दी-जल्दी अपनी-अपनी दुकान की शटर बंद कर दी.

गोलीमारी में 2 युवक घायल: लोगों ने घटना की सूचना फुलवारीशरीफ थाने को दी. घटना की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया. थाना प्रभारी इकरार अहमद ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. मामला आपसी वर्चस्व का प्रतीत हो रहा है.

ये भी पढ़ें- बारात में तमंचे के साथ डांस और फायरिंग कर रहे थे दबंग, वीडियो बनाने वाले शख्स को दौड़-दौड़ाकर पीटा

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.