ETV Bharat / city

बिहार में जातीय जनगणना रोकने की अर्जी हाईकोर्ट से खारिज, लेकिन याचिकाकर्ता को मिली ये बड़ी सहूलियत

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 6:23 PM IST

पटना हाईकोर्ट में जाति जनगणना रोकने की याचिका पर सुनवाई (Hearing on stopping caste census in Patna HC) हुई. याचिकाकर्ता का कहना था कि आकस्मिक निधि से पांच सौ करोड़ रुपए खर्च करके जाति आधारित सर्वे कराना भारत के संविधान के अनुच्छेद 267 (2) के प्रावधानों का उल्लंघन है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट

पटना: पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा बिहार में जाति आधारित सर्वे (Caste Based Survey in Bihar) कराने को लेकर लिए गए निर्णय को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खंडपीठ के समक्ष इस जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. ये जनहित याचिका शशि आनंद ने दायर की थी. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने कोर्ट को बताया कि फण्ड के मामले को पूरक बजट लाकर अनुमोदित कर दिया गया है. इसलिए आकस्मिक निधि से जाति आधारित सर्वे कराने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है.

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर बोले नीतीश- पीएम को चिट्ठी मिल गई, मुलाकात का इंतजार

जाति जनगणना पर HC में सुवाई : कोर्ट ने याचिककर्ता को इस बात की छूट दी है कि जरूरत पड़ने पर इस मुद्दे को हाईकोर्ट के समक्ष लाया जा सकता है. याचिका में राज्य के राज्यपाल के आदेश से उक्त आशय को लेकर 06 जून, 2022 को जारी मेमो नंबर- 9077 और राज्य सरकार के उप सचिव के हस्ताक्षर से राज्य के मंत्रिपरिषद में 2 जून, 2022 को लिए गए निर्णय की अधिसूचना को चुनौती दी गई थी. याचिकाकर्ता का कहना था कि बिहार सरकार द्वारा आकस्मिक निधि से अपने स्रोत से पांच सौ करोड़ रुपए खर्च करके जाति आधारित सर्वे कराना भारत के संविधान के अनुच्छेद 267 (2) के प्रावधानों का उल्लंघन है. याचिकाकर्ता का यह भी कहना था कि कंटीजेंसी फण्ड का उपयोग अप्रत्याशित स्थिति में किया जाना चाहिए. राज्य के महाधिवक्ता ललित किशोर की स्पष्टीकरण और पूरी स्थिति की जानकारी देने के बाद कोर्ट ने इस जनहित याचिका को रद्द कर दिया.

बिहार में होगी जातीय जनगणना : गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई थी. जिसमें बिहार में जातीय जनगणना की स्वीकृति दे दी गई थी. बैठक में फरवरी, 2023 तक जाति आधारित गणना पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और इस पर 500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. एक जून को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जाति आधारित जनगणना के लिए सर्वदलीय बैठक हुई थी. जिसमें सबकी सहमति बनी थी और उसके बाद ही कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पारित किया गया था.

ये भी पढ़ें- जहां 'जाति की सियासत' का बोलबाला वहीं अटका 'विकास', जातीय जनगणना से होगी नैया पार?

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर सियासत : बीजेपी-जेडीयू ने लालू को बताया मानसिक रूप से अस्वस्थ

ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट ने जातीय जनगणना पर लगायी मुहर, कुल 12 प्रस्ताव पास

पटना: पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा बिहार में जाति आधारित सर्वे (Caste Based Survey in Bihar) कराने को लेकर लिए गए निर्णय को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खंडपीठ के समक्ष इस जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. ये जनहित याचिका शशि आनंद ने दायर की थी. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने कोर्ट को बताया कि फण्ड के मामले को पूरक बजट लाकर अनुमोदित कर दिया गया है. इसलिए आकस्मिक निधि से जाति आधारित सर्वे कराने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है.

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर बोले नीतीश- पीएम को चिट्ठी मिल गई, मुलाकात का इंतजार

जाति जनगणना पर HC में सुवाई : कोर्ट ने याचिककर्ता को इस बात की छूट दी है कि जरूरत पड़ने पर इस मुद्दे को हाईकोर्ट के समक्ष लाया जा सकता है. याचिका में राज्य के राज्यपाल के आदेश से उक्त आशय को लेकर 06 जून, 2022 को जारी मेमो नंबर- 9077 और राज्य सरकार के उप सचिव के हस्ताक्षर से राज्य के मंत्रिपरिषद में 2 जून, 2022 को लिए गए निर्णय की अधिसूचना को चुनौती दी गई थी. याचिकाकर्ता का कहना था कि बिहार सरकार द्वारा आकस्मिक निधि से अपने स्रोत से पांच सौ करोड़ रुपए खर्च करके जाति आधारित सर्वे कराना भारत के संविधान के अनुच्छेद 267 (2) के प्रावधानों का उल्लंघन है. याचिकाकर्ता का यह भी कहना था कि कंटीजेंसी फण्ड का उपयोग अप्रत्याशित स्थिति में किया जाना चाहिए. राज्य के महाधिवक्ता ललित किशोर की स्पष्टीकरण और पूरी स्थिति की जानकारी देने के बाद कोर्ट ने इस जनहित याचिका को रद्द कर दिया.

बिहार में होगी जातीय जनगणना : गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई थी. जिसमें बिहार में जातीय जनगणना की स्वीकृति दे दी गई थी. बैठक में फरवरी, 2023 तक जाति आधारित गणना पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और इस पर 500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. एक जून को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जाति आधारित जनगणना के लिए सर्वदलीय बैठक हुई थी. जिसमें सबकी सहमति बनी थी और उसके बाद ही कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पारित किया गया था.

ये भी पढ़ें- जहां 'जाति की सियासत' का बोलबाला वहीं अटका 'विकास', जातीय जनगणना से होगी नैया पार?

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर सियासत : बीजेपी-जेडीयू ने लालू को बताया मानसिक रूप से अस्वस्थ

ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट ने जातीय जनगणना पर लगायी मुहर, कुल 12 प्रस्ताव पास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.