ETV Bharat / city

40 अस्पतालों में दीदी रसोई के माध्यम से मरीज और उनके परिजनों को दिया जा रहा भोजन- मंगल पांडे

बिहार के 40 अस्पतालों में दीदी रसोई के माध्यम से मरीजों और उनके परिजनों को भोजन दिया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि लोगों को उचित मूल्य पर अस्पताल में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन दीदी रसोई के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है.

मंगल पांडे
मंगल पांडे
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 12:57 AM IST

पटना: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) का दावा है कि प्रदेश के 40 अस्पतालों में दीदी रसोई (Didi Rasoi in Bihar) के माध्यम से मरीजों और उनके परिजनों को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है. पहले चरण में पूरे राज्य में 74 दीदी रसोई खोले जाने का निर्णय लिया गया था. जिसमें अभी तक प्रदेश भर में कुल 40 अस्पतालों में दीदी रसोई चल रही है. अगस्त में मरीजों और उनके परिजनों को गुणवत्तापूर्ण और उचित दर पर भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई थी.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में खुलेगा ब्लड बैंक, 4 जिलों के ब्लड बैंक के लाइसेंस का होगा नवीनीकरण: मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि अस्पतालों में दीदी की रसोई शुरू होने से मरीजों के परिजनों को भी काफी राहत मिल रही है. नाश्ता और भोजन के लिए अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को दूर नहीं जाना पड़ रहा है. उन्हें अब अस्पताल में ही विभिन्न वैरायटी का भोजन सस्ते दर पर उपलब्ध हो जा रहा है. जिससे उन्हें संतुष्टि भी मिलती है और उनके पैसे की भी बचत होती है.

गौरतलब है कि दीदी की रसोई में मरीजों को मुफ्त और उनके परिजनों को उचित मूल्य पर अस्पतालों में भोजन दिया जा रहा है. दीदी की रसोई में जीविका दीदियों के द्वारा भोजन बनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- 'जिसने नहीं लिया कोरोना का दूसरा डोज, उसे चिह्नित कर घर के बाहर लगेगा स्क्वायर का निशान'

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में अभी अरवल, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय, कैमूर, खगड़िया, भोजपुर, नालंदा, भागलपुर, जमुई, सुपौल, बांका, कटिहार, नवादा, अररिया, मुजफ्फरपुर, लखीसराय, किशनगंज, मधेपुरा, औरंगाबाद, समस्तीपुर, पटना, मुंगेर, मधुबनी, गोपालगंज, गया, दरभंगा, वैशाली, बक्सर, शेखपुरा, पूर्णिया, शिवहर, और सहरसा में दीदी की रसोई संचालित हो रही है. जिसमें जिला अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पताल दोनों शामिल हैं.

पटना: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) का दावा है कि प्रदेश के 40 अस्पतालों में दीदी रसोई (Didi Rasoi in Bihar) के माध्यम से मरीजों और उनके परिजनों को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है. पहले चरण में पूरे राज्य में 74 दीदी रसोई खोले जाने का निर्णय लिया गया था. जिसमें अभी तक प्रदेश भर में कुल 40 अस्पतालों में दीदी रसोई चल रही है. अगस्त में मरीजों और उनके परिजनों को गुणवत्तापूर्ण और उचित दर पर भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई थी.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में खुलेगा ब्लड बैंक, 4 जिलों के ब्लड बैंक के लाइसेंस का होगा नवीनीकरण: मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि अस्पतालों में दीदी की रसोई शुरू होने से मरीजों के परिजनों को भी काफी राहत मिल रही है. नाश्ता और भोजन के लिए अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को दूर नहीं जाना पड़ रहा है. उन्हें अब अस्पताल में ही विभिन्न वैरायटी का भोजन सस्ते दर पर उपलब्ध हो जा रहा है. जिससे उन्हें संतुष्टि भी मिलती है और उनके पैसे की भी बचत होती है.

गौरतलब है कि दीदी की रसोई में मरीजों को मुफ्त और उनके परिजनों को उचित मूल्य पर अस्पतालों में भोजन दिया जा रहा है. दीदी की रसोई में जीविका दीदियों के द्वारा भोजन बनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- 'जिसने नहीं लिया कोरोना का दूसरा डोज, उसे चिह्नित कर घर के बाहर लगेगा स्क्वायर का निशान'

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में अभी अरवल, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय, कैमूर, खगड़िया, भोजपुर, नालंदा, भागलपुर, जमुई, सुपौल, बांका, कटिहार, नवादा, अररिया, मुजफ्फरपुर, लखीसराय, किशनगंज, मधेपुरा, औरंगाबाद, समस्तीपुर, पटना, मुंगेर, मधुबनी, गोपालगंज, गया, दरभंगा, वैशाली, बक्सर, शेखपुरा, पूर्णिया, शिवहर, और सहरसा में दीदी की रसोई संचालित हो रही है. जिसमें जिला अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पताल दोनों शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.