पटना: स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में डेंगू से हुई 4 मौतों की खबर का खंडन किया है. विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि राज्य में अब तक डेंगू से एक भी मौत नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि सभी 4 मौतों के कारणों की जांच की गई है. इनमें से तीन की मौत अन्य कारणों से हुई है. जबकि चौथे मृतक के परिजनों को ट्रेस नहीं किया जा सका है.
'डेंगू के हालातों पर स्वास्थ्य विभाग की है नजर'
प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि पटना के सभी 16 बड़े अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी रख रहा है. इन अस्पतालों में डेंगू के मरीजों और उनके इलाज पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. प्रधान सचिव ने कहा कि हर बुखार डेंगू नहीं होता, लेकिन जो भी डेंगू मरीज पीएमसीएच, एनएमसीएच या अन्य सरकारी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं उन्हें पर्याप्त व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है. इसके अलावा राजधानी के कई बड़े निजी अस्पतालों में भी डेंगू के मरीजों पर निगरानी रखी जा रही है. अब तक 500 से अधिक डेंगू मरीज निजी अस्पतालों में पहुंचे हैं. प्रभावित सभी इलाकों में डीडीटी का छिड़काव और फॉगिंग की जा रही है.
प्रधान सचिव की मीडिया से अपील
प्रधान सचिव संजय कुमार ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि डेंगू से मौत की खबर चलाने से पहले इसकी गहन जांच कर लें. ऐसी खबरों से आम जनता में डर का माहौल पैदा होता है. इसलिए मीडिया से अपील है कि वह डेंगू से मौत की खबर को गहन छानबीन कर ही चलाएं.
राज्य में कुल 2011 डेंगू मरीजों की हुई पुष्टि
बता दें कि पटना में भारी जलजमाव के बाद अचानक डेंगू पीड़ितों की संख्या में भारी इजाफा हो गया हैं. अब तक राज्य में कुल 2011 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से 1 हजार 483 मरीज राजधानी पटना के निवासी हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार पूरी तैयारी का दावा कर रहा है.