पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है और अब चंद दिनों में दशहरा भी शुरू होने वाला है. फेस्टिव सीजन (Festive Season) में बाहर प्रदेशों में रहने वाले प्रवासियों का अपने प्रदेश में आने का सिलसिला शुरू हो जाता है. पंचायत चुनाव की वजह से भी दूसरे प्रदेशों से लोगों ने प्रदेश में आना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन के गेट नंबर-3 पर शुरू हुई कोरोना जांच, अन्य किसी निकासी पर नहीं है कोई व्यवस्था
ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों और फेस्टिव सीजन में भीड़ की वजह से पटना में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) नहीं फैले इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. पटना जिला सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि कोरोना को कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तत्पर है. कोरोना के खिलाफ जो वैक्सीनेशन और अधिक से अधिक टेस्टिंग का अभियान चल रहा है, वह फेस्टिव सीजन में भी जारी रहेगा.
''फेस्टिव सीजन को लेकर अगर स्वास्थ्य विभाग (Health Department)और उच्च अधिकारियों से जो कुछ भी दिशा निर्देश आता है उस अनुरूप कार्य किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर पटना जिले के बड़े पूजा पंडाल के पास या जहां लोगों की भीड़ अधिक होगी, वहां कोरोना जांच केंद्र और वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाए जाएंगे. इसको लेकर भी जिले में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसके अलावा दुर्गा पूजा के दौरान लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल फॉलो करें, इसको लेकर जागरूक किया जाएगा. इसके लिए माईकिंग और पोस्टर-बैनर का सहारा लिया जाएगा.''- डॉ. विभा कुमारी, सिविल सर्जन, पटना जिला
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों को देख मुजफ्फरपुर में अलर्ट, रेल यात्रियों की हो रही जांच
सिविल सर्जन ने कहा कि इसके अलावा रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अधिक से अधिक यात्रियों की जांच को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि बाहर प्रदेशों से आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच की जाए. मगर जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है या जो लोग कोरोना जांच सर्टिफिकेट लेकर आ रहे हैं. उन लोगों को जांच में शामिल नहीं किया जा रहा है.
बीते दिनों रेलवे स्टेशन के कोरोना जांच केंद्र पर जांच किट की कमी हो गई थी. ऐसे में सिविल सर्जन का कहना है कि जिले में कोरोना टेस्ट किट की कोई कमी नहीं है. ये हो सकता है कि थोड़े समय के लिए किट खत्म हो गया हो, लेकिन किट खत्म होने पर तुरंत जिले के भंडारण से किट उपलब्ध करा दिया जाता है. स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक कोरोना जांच और वैक्सीनेशन का प्रयास कर रहा है और जिले में कोरोना जांच और वैक्सीन की कोई कमी नहीं है.