पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona cases in Bihar) ने रफ्तार पकड़ ली है. शुक्रवार को 99 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना मामले की बढ़ती संख्या को लेकर सरकार अलर्ट मोड में आ गयी है. स्वास्थ्य विभाग हाई लेवल मीटिंग कर रही है. प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में यह आपात बैठक हो रही है. 5 बजे से आयोजित इस बैठक में शामिल होने कई अधिकारी पहुंचे हैं. पटना को छोड़कर अन्य जिले के सिविल सर्जन और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - ओमीक्रोन का पहला केस मिलने पर बोले CM नीतीश- 'आज शाम होगी हाई लेवल मीटिंग'
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में जबरदस्त तेजी आई है. बीते दिन में 132 सक्रिय मरीज (Corona Positive cases increased in Bihar) मिलने से हड़कंप मच गया है. अकेले राजधानी पटना में 60 मरीज मिले हैं. ऐसे में डीएम ने कहा कि केस बढ़ रहे हैं, लेकिन फिलहाल चिंता की बात नहीं है. क्योंकि अभी जो स्थिति है उसमें ऑक्सीजन के इक्के-दुक्के मामले में जरूरत पड़ी है. उन्होंने कहा कि स्थिति पैनिक नहीं है आगे यदि स्थिति पैनिक हुई तो फिर हम लोग विचार करेंगे.
वहीं दिल्ली से आए बिहार के युवक में ओमीक्रोन का लक्षण पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने उसके भाई को क्वारंटीन कर दिया है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से ओमीक्रोन के 1,270 मामले आए हैं और 374 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं.
यह भी पढ़ें - बोले CM नीतीश- 'बिहार में हो चुकी है तीसरी लहर की शुरुआत, हो जाइए अलर्ट'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP