पटना: कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनता से संकल्प और सहयोग की उम्मीद जताई है. पीएम मोदी ने 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया है. प्रधानमंत्री के इस आह्वान का विपक्ष ने स्वागत किया है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि ये एक स्वागत योग्य कदम है.
बिहार के अस्पतालों को भी दुरुस्त करने की जरूरत
प्रधानमंत्री के फैसले का विपक्ष ने स्वागत किया है. हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि प्रधानमंत्री जनता से सहयोग मांगा है ये एक स्वागत योग्य कदम है. उन्हें बिहार के अस्पतालों की भी सुधि लेनी चाहिए. साथ ही दानिश ने नीतीश कुमार से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच शिक्षकों को स्कूल और कॉलेज में ना बुलाएं.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जनता कर्फ्यू कारगर
बता दें कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए जनता से आह्वान किया है. पीएम ने कहा कि इस वायरस के कारण पूरी दुनिया में कहर बरपाया है. इन हालातों में पीएम ने आम जन से सहयोग मांगा. प्रधानमंत्री ने कहा है कि लोग घरों से कम से कम निकले और जनता कर्फ्यू में सहयोग करें.