ETV Bharat / city

अब HAM के मंत्री भी जनता दरबार में सुनेंगे लोगों की फरियाद - हम प्रमुख जीतन राम मांझी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा और जदयू के बाद अब हम पार्टी के कोटे के मंत्री भी जनता दरबार लगायेंगे. इस जनता दरबार में लोगों की समस्याओं काे दूर किया जायेगा. हम का जनता दरबार पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी के आवास पर लगेगा. पढ़ें पूरी खबर.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 3:26 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जनता दरबार लगातार सूबे के लोगों की फरियाद सुन रहे हैं. मौके पर ही समाधान की कोशिश हो रही है. दूसरी ओर उनकी पार्टी जदयू (JDU) के नेता भी इसी प्रकार से दरबार लगाकार लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. इसे सहयोग कार्यक्रम का नाम दिया गया है. जदयू कोटे से मंत्री तय दिन पर पार्टी कार्यालय में उपस्थित होकर जनता दरबार लगा रहे हैं. इधर भाजपा (BJP) कार्यालय में भी कुछ इसी प्रकार का कार्यक्रम चल रहा है. इसे सहयोग कार्यक्रम का नाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 'अलाउद्दीन खिलजी हैं तेजस्वी', मांझी की पार्टी बोली- मीसा और तेज प्रताप के बाद लालू की बारी

अब बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) गठबंधन के एक अन्य सहयोगी दल हम (HAM) ने जनता के दुख-दर्द को दरबार लगाकर सुनने और उसका समाधान करने की योजना बनायी है. बिहार के पूर्व सीएम व हम प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के आवास पर हम कोटे से बिहार सरकार में मंत्री और पार्टी के विधायक दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का निपटारा करेंगे. यहां प्रत्येक मंगलवार को मंत्री संतोष मांझी (Minister Santosh Manjhi) लोगों की फरियाद सुनेंगे. वे बिहार सरकार के SC/ST कल्याण एवं लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री हैं.

HAM के प्रवक्ता दानिश रिजवान (HAM Spokesperson Danish Rizwan) ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर हर मंगलवार को मंत्री और विधायक पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के आवास पर जनता दरबार लगाएंगे और लोगों की फरियाद सुनेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर सोमवार को जनता दरबार लगाते हैं. उनके बाद भाजपा कोटे से मंत्री भी सहयोग कार्यक्रम के जरिये आम लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटा कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब मंत्री संतोष मांझी ने भी जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए जनता दरबार लगाने का फैसला किया है.

यहां बता दें कि लोगों के बीच पकड़ मजबूत बनाने को लेकर एनडीए गठबंधन के सहयोगियों के बीच ही प्रतियोगिता शुरू हो गयी है. बीजेपी के 'सहयोग कार्यक्रम' की सफलता से प्रेरित होकर जेडीयू नेताओं ने भी उसी तर्ज पर 'सहयोग कार्यक्रम' का ऐलान किया था. जेडीयू कोटे के मंत्री भी अब पार्टी दफ्तर में दरबार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नीतीश ने दिया मांझी को झटका, HAM के सत्यनारायण शर्मा JDU में शामिल

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच काफी पुराना गठबंधन है. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में बीजेपी को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है और जेडीयू छोटे भाई की भूमिका में आ गया. जिसके बाद से दोनों दलों के बीच प्रतिस्पर्धा साफ तौर पर देखी जा रही है. जेडीयू की ओर से पार्टी दफ्तर में 'दरबार' लगाने का फैसला भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद बीजेपी दफ्तर में सहयोग कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस बार खास बात यह रही कि उपमुख्यमंत्री भी सहयोग कार्यक्रम में शामिल होने लगे. बीजेपी कोटे के तमाम मंत्री आम लोगों की शिकायतों का निपटारा करने लगे. इस दौरान लोगों की भीड़ भी खूब जुटने लगी है, इसका कार्यकर्ताओं और आमजन में सकारात्मक संदेश भी जा रहा है. अब इस प्रतियोगिता में HAM भी शामिल हो गयी है.

ये भी पढ़ें: JDU दफ्तर में भी लगने लगा जनता दरबार, पहले दिन मंत्री लेसी सिंह ने सुनी फरियाद

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जनता दरबार लगातार सूबे के लोगों की फरियाद सुन रहे हैं. मौके पर ही समाधान की कोशिश हो रही है. दूसरी ओर उनकी पार्टी जदयू (JDU) के नेता भी इसी प्रकार से दरबार लगाकार लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. इसे सहयोग कार्यक्रम का नाम दिया गया है. जदयू कोटे से मंत्री तय दिन पर पार्टी कार्यालय में उपस्थित होकर जनता दरबार लगा रहे हैं. इधर भाजपा (BJP) कार्यालय में भी कुछ इसी प्रकार का कार्यक्रम चल रहा है. इसे सहयोग कार्यक्रम का नाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 'अलाउद्दीन खिलजी हैं तेजस्वी', मांझी की पार्टी बोली- मीसा और तेज प्रताप के बाद लालू की बारी

अब बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) गठबंधन के एक अन्य सहयोगी दल हम (HAM) ने जनता के दुख-दर्द को दरबार लगाकर सुनने और उसका समाधान करने की योजना बनायी है. बिहार के पूर्व सीएम व हम प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के आवास पर हम कोटे से बिहार सरकार में मंत्री और पार्टी के विधायक दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का निपटारा करेंगे. यहां प्रत्येक मंगलवार को मंत्री संतोष मांझी (Minister Santosh Manjhi) लोगों की फरियाद सुनेंगे. वे बिहार सरकार के SC/ST कल्याण एवं लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री हैं.

HAM के प्रवक्ता दानिश रिजवान (HAM Spokesperson Danish Rizwan) ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर हर मंगलवार को मंत्री और विधायक पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के आवास पर जनता दरबार लगाएंगे और लोगों की फरियाद सुनेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर सोमवार को जनता दरबार लगाते हैं. उनके बाद भाजपा कोटे से मंत्री भी सहयोग कार्यक्रम के जरिये आम लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटा कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब मंत्री संतोष मांझी ने भी जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए जनता दरबार लगाने का फैसला किया है.

यहां बता दें कि लोगों के बीच पकड़ मजबूत बनाने को लेकर एनडीए गठबंधन के सहयोगियों के बीच ही प्रतियोगिता शुरू हो गयी है. बीजेपी के 'सहयोग कार्यक्रम' की सफलता से प्रेरित होकर जेडीयू नेताओं ने भी उसी तर्ज पर 'सहयोग कार्यक्रम' का ऐलान किया था. जेडीयू कोटे के मंत्री भी अब पार्टी दफ्तर में दरबार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नीतीश ने दिया मांझी को झटका, HAM के सत्यनारायण शर्मा JDU में शामिल

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच काफी पुराना गठबंधन है. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में बीजेपी को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है और जेडीयू छोटे भाई की भूमिका में आ गया. जिसके बाद से दोनों दलों के बीच प्रतिस्पर्धा साफ तौर पर देखी जा रही है. जेडीयू की ओर से पार्टी दफ्तर में 'दरबार' लगाने का फैसला भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद बीजेपी दफ्तर में सहयोग कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस बार खास बात यह रही कि उपमुख्यमंत्री भी सहयोग कार्यक्रम में शामिल होने लगे. बीजेपी कोटे के तमाम मंत्री आम लोगों की शिकायतों का निपटारा करने लगे. इस दौरान लोगों की भीड़ भी खूब जुटने लगी है, इसका कार्यकर्ताओं और आमजन में सकारात्मक संदेश भी जा रहा है. अब इस प्रतियोगिता में HAM भी शामिल हो गयी है.

ये भी पढ़ें: JDU दफ्तर में भी लगने लगा जनता दरबार, पहले दिन मंत्री लेसी सिंह ने सुनी फरियाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.