ETV Bharat / city

BJP नेता की 11 साल की नतिनी 5 दिनों से लापता, पटना पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग

पटना में बेऊर थाना क्षेत्र (Beur police station area) के भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व एमएलसी और श्रीराम जन्मभूमि न्यास समिति के सदस्य कामेश्वर चौपाल की 11 वर्षीय नतिनी सुमन कुमारी न्यू महावीर कॉलानी बेऊर स्थित घर से 5 दिनों से लापता (BJP Leader Granddaughter missing) है. अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. बेऊर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है.

पटना में बीजेपी नेता की नतिनी लापता
पटना में बीजेपी नेता की नतिनी लापता
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 10:47 PM IST

पटना: राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र (Beur police station area) के बीजेपी नेता, पूर्व एमएलसी और श्रीराम जन्मभूमि न्यास समिति के सदस्य कामेश्वर चौपाल की नतिनी लापता है. 11 वर्षीय नतिनी सुमन कुमारी 23 नवंबर से लापता (BJP leader granddaughter missing in Patna) है. वहीं, बेऊर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. बीजेपी नेता की नतिनी 5 दिनों से लापता है, जिसके बाद से बेऊर पुलिस की नींद उड़ गई है कि आखिर बच्ची गई तो कहां गई.

ये भी पढ़ें- घर में घुसकर पहले चाकू के बल पर बनाया बंधक, फिर की गहने और नकदी की लूट

वहीं, इस जांच में बेऊर जेल की सुरक्षा में बिहार सरकार के द्वारा लगाये गए सीसीटीवी कैमरों के खराब होने पर कामेश्वर चौपाल ने अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अगर सरकारी कैमरे ठीक रहते तो उनकी नतिनी का पता चल जाता.

देखें रिपोर्ट

मधुबनी के परमानंदपुर गांव के रहने वाले कामेश्वर चौपाल की बेटी सुमन दशहरा के समय से कामेश्वर चौपाल के घर न्यू महावीर कॉलोनी स्थित घर में रह रही थी. 23 नवंबर को कामेश्वर चौपाल अयोध्या के लिए कार से जा रहे थे और जाने के पहले उन्होंने नतिनी से हाल चाल भी लिया था, लेकिन उस समय कुछ नहीं बोली. लेकिन, जब वह घर से निकले तो उनके निकलने के 10 मिनट बाद ही सुबह 7:40 बजे के करीब वो यह कहकर निकल गई कि वह भी नाना के साथ जाएगी.

ये भी पढ़ें- पटना में युवक की दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या

सीसीटीवी में जिस तस्वीर में भी बेऊर जेल मोड़ के पहले तक आई है, जिसमे वह दौड़ती हुई नजर आ रही है. कामेश्वर चैपाल के बड़े बेटे विवेकानंद विवेक के लिखित आवेदन पर 24 तारीख को में आवेदन दिया गया था. वह दो दिन बाद अपहरण के मामले में बदल गया है. कामेश्वर चौपाल की 11 वर्षीय नतिनी सुमन कुमारी का पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. गुमशुदगी के आवेदन को अब पुलिस भी अपहरण मानकर जांच कर रही है. बेऊर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. वहीं, बेऊर पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

पटना: राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र (Beur police station area) के बीजेपी नेता, पूर्व एमएलसी और श्रीराम जन्मभूमि न्यास समिति के सदस्य कामेश्वर चौपाल की नतिनी लापता है. 11 वर्षीय नतिनी सुमन कुमारी 23 नवंबर से लापता (BJP leader granddaughter missing in Patna) है. वहीं, बेऊर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. बीजेपी नेता की नतिनी 5 दिनों से लापता है, जिसके बाद से बेऊर पुलिस की नींद उड़ गई है कि आखिर बच्ची गई तो कहां गई.

ये भी पढ़ें- घर में घुसकर पहले चाकू के बल पर बनाया बंधक, फिर की गहने और नकदी की लूट

वहीं, इस जांच में बेऊर जेल की सुरक्षा में बिहार सरकार के द्वारा लगाये गए सीसीटीवी कैमरों के खराब होने पर कामेश्वर चौपाल ने अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अगर सरकारी कैमरे ठीक रहते तो उनकी नतिनी का पता चल जाता.

देखें रिपोर्ट

मधुबनी के परमानंदपुर गांव के रहने वाले कामेश्वर चौपाल की बेटी सुमन दशहरा के समय से कामेश्वर चौपाल के घर न्यू महावीर कॉलोनी स्थित घर में रह रही थी. 23 नवंबर को कामेश्वर चौपाल अयोध्या के लिए कार से जा रहे थे और जाने के पहले उन्होंने नतिनी से हाल चाल भी लिया था, लेकिन उस समय कुछ नहीं बोली. लेकिन, जब वह घर से निकले तो उनके निकलने के 10 मिनट बाद ही सुबह 7:40 बजे के करीब वो यह कहकर निकल गई कि वह भी नाना के साथ जाएगी.

ये भी पढ़ें- पटना में युवक की दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या

सीसीटीवी में जिस तस्वीर में भी बेऊर जेल मोड़ के पहले तक आई है, जिसमे वह दौड़ती हुई नजर आ रही है. कामेश्वर चैपाल के बड़े बेटे विवेकानंद विवेक के लिखित आवेदन पर 24 तारीख को में आवेदन दिया गया था. वह दो दिन बाद अपहरण के मामले में बदल गया है. कामेश्वर चौपाल की 11 वर्षीय नतिनी सुमन कुमारी का पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. गुमशुदगी के आवेदन को अब पुलिस भी अपहरण मानकर जांच कर रही है. बेऊर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. वहीं, बेऊर पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.