नई दिल्ली/ पटना: जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 35ए मामला फिर से गरमाता जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 35ए के साथ छेड़छाड़ करना बारूद को हाथ लगाने के बराबर होगा.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पलटवार
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने महबूबा मुफ्ती के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती कश्मीर के लोगों को आर्टिकल 35ए के नाम पर भड़काने का काम कर रहीं हैं. पीडीपी की सरकार हो या कांग्रेस की सरकार, इन लोगों ने कभी भी जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं होने दिया.
'लोगों को गुमराह कर रही हैं महबूबा'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती इन लोगों ने वोट के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का हमेशा इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे सियासी दल हैं जो कश्मीर का विकास नहीं चाहते हैं. ऐसी पार्टियां आर्टिकल 35ए सहित कई मुद्दों पर वहां के लोगों को गुमराह करती हैं.
10 हजार अतिरिक्त जवानों को भेजा गया कश्मीर
गिरिराज सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में विकास की काफी संभावनाएं हैं. इसे दूसरा स्विट्जरलैंड बनया जा सकता है अगर इसमें फारुख अब्दुला, महबूबा मुफ्ती जैसे लोग बाधक ना बनें. बता दें कि मोदी सरकार ने कश्मीर घाटी में करीब 10 हजार अतिरिक्त जवानों को भेजने का आदेश दिया है. जिसके बाद से देशभर में राजनीति शुरू हो गई है.