पटना: बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र का आज 14वां दिन है. प्रश्नकाल से सदन के कार्यवाही की शुरूआत हुई. 2 बजे के बाद स्वास्थ्य विभाग के बजट पर भी चर्चा की जाएगी. सदन में आज हंगामे के पूरे आसार हैं.
स्वास्थ्य मंत्री का बहिष्कार
विपक्षी सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के जवाब का बहिष्कार किया है. इसलिए विपक्षी सदस्य ना ही मंगल पांडे से कोई सवाल पूछ रहे हैं और ना ही उनका जवाब ही सुन रहे हैं. इसलिए बजट चर्चा में भाग लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री के जवाब का बहिष्कार करना तय है. बाढ़ पर भी विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. लगातार दो दिनों से बाढ़ के मुद्दे पर हंगामा नारेबाजी की जा रही है.
सरकार पर विपक्ष का आरोप
दरअसल बिहार में बाढ़ की स्थिति लगातार विकराल हो रही है. 12 से अधिक जिलों के 25 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं. सरकारी आंकड़ों की मुताबिक 33 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि मौत की संख्या और अधिक है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार धरातल पर बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने में विफल रही है.
सरकार के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट
ऐसे में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदन में बाढ़ के हालात से सदस्यों को रूबरू कराया और यह भी कहा कि सरकार हर संभव मदद पहुंचा रही है. लेकिन इसके बावजूद विपक्ष संतुष्ट नहीं है. इसलिए बाढ़ के मुद्दे पर भी विपक्ष के हंगामे के आसार हैं.
तीन विभागों के बजट पर चर्चा
इसके अलावा सरकार बिहार विधानसभा में आज स्वास्थ्य विभाग के साथ तीन विभागों के बजट की अनुमति लेगी. स्वास्थ्य विभाग के बजट पर चर्चा भी होगी और सरकार की तरफ से जवाब भी दिया जाएगा. इसके अलावा पंचायती राज विभाग और खान एवं भूतत्व विभाग के बजट विधानसभा से सरकार पास कराने की कोशिश करेगी.