पटना: राजनीतिक तौर पर लोजपा (LJP) सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. चिराग पासवान के करीबी माने जाने वाले पूर्व एमएलसी विनोद सिंह (Former MLC Vinod Singh) भी उनका साथ छोड़ने जा रहे हैं. बताया जाात है कि विनोद सिंह 20 सितंबर को लोजपा छोड़कर जदयू में शामिल होने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: वैशाली में जिस युवती का शव मिला उसके परिजनों से मिले चिराग, दिलाया इंसाफ का भरोसा
लोजपा के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार विनोद सिंह के साथ लोजपा के कई नेता 20 सितंबर को जदयू ऑफिस में होने वाले मिलन समारोह में शामिल होंगे. जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे.
दरअसल, पूर्व एमएलसी विनोद सिंह लोजपा की कोर कमेटी के सदस्य रहे हैं. लोजपा ने उन्हें 2015 और 2020 में विधानसभा चुनाव का टिकट भी दिया था. लोजपा में वह लंबे समय से संसदीय बोर्ड के सदस्य प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर हैं.
ये भी पढ़ें: LJP ने की रामविलास पासवान को भारत रत्न से नवाजने की मांग, PM मोदी और CM नीतीश को लिखा पत्र
मिल रही जानकारी के अनुसार लोजपा के मधुबनी जिलाध्यक्ष वचनु मंडल ने पार्टी छोड़ने की पुष्टि की है. दरअसल, इनका पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी द्वारा नेताओं के साथ किया जा रहा व्यवहार बताया जा रहा है.
दरअसल, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने 12 सितंबर को अपने पिता रामविलास पासवान की पहली बरसी के बाद 13 सितंबर को पूर्व विधानसभा प्रत्याशियों और जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में नीतीश कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था. हालांकि इस बैठक में विनोद सिंह ने भी उस प्रस्ताव का समर्थन किया था. अब उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें: प्रिंस राज रेप केस पर बोले चिराग पासवान, 'जो भी दोषी होंगे उनपर होगी कार्रवाई'