पटना: पूर्व मंत्री श्याम रजक ने आरजेडी का दामन थाम लिया है. इसके साथ ही वे लगातार सरकार पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं. दलित कल्याण के मसले पर उन्होंने एक बार फिर सरकार पर आरोप लगाया और दिखावे के लिए काम करने की बात कही.
सरकार पर आरोप
श्याम रजक ने कहा कि सरकार सिर्फ दिखावे के लिए ही दलित कल्याण के लिए काम करने की बात कर रही है. सच्चाई यही है कि अभी भी दलित बस्ती के लोग बदहाली की जिंदगी जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार भले ही दलित कल्याण के बजट के बारे में कुछ भी दावा करे, लेकिन गांव में जाने पर अभी भी जमीनी हकीकत दिख जाती है.
कोरी दलीलें दे रही है सरकार- श्याम रजक
पूर्व मंत्री ने कहा कि घर घर नल योजना हो, चाहे घर-घर शौचालय बनाने की योजना कितनी सफल हुई है, इसकी बानगी दलित बस्ती में जाने से नजर आ जाती है. उन्होंने कहा कि ये सरकार सिर्फ कोरी दलीलें दे रही हैं, जबकि सच्चाई इसके उलट है. दलितों के लिए जो भी बजट बनाया जाता है उस राशी का कितना प्रतिशत, किस तरह खर्च किया जा रहा है, इस पर भी सरकार एक नजर डाल ले तो इससे ही सच्चाई सामने आ जाएगी.