पटना: आरजेडी के पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी (Former Minister Muneshwar Choudhary) ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ जेडीयू (JDU) का तीर थाम लिया है. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) की जमकर तारीफ की और आरजेडी (RJD) को पुराना खंडहर करार दिया.
यह भी पढ़ें- रालोसपा नेताओं और भोजपुर के कई समाजसेवियों ने थामा जेडीयू का दामन
ईटीवी भारत ने मुनेश्वर चौधरी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 50 साल के राजनीतिक सफर में जहां पहले था मुझे लगा कि वहां रहकर बिहार के लोगों का भला नहीं कर सकता हूं और इसीलिए जदयू में शामिल होने का फैसला लिया. मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं और बड़ी उम्मीद के साथ मैं यहां आया हूं.
'आरजेडी पुराना खंडहर बन चुका है. वहां बिहार के विकास को लेकर नेताओं में कोई सोच नहीं है. वहीं नीतीश कुमार लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. 50 साल तक पूरी ईमानदारी और वफादारी के साथ आरजेडी और अन्य दलों में काम किया. 50 साल गंवाने के बाद मुझे लगा कि बिहार के लोगों को जो प्रतिष्ठा मान सम्मान मिलना चाहिए उसमें कमी है.'- मुनेश्वर चौधरी, पूर्व मंत्री
इस दौरान आरजेडी के पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं जब भी नीतीश कुमार से मिला मुझे हमेशा सम्मान मिला और इज्जत मिली. गर्व से कहता हूं कि 50 साल जहां रहा वहां भी इतना सम्मान कभी नहीं मिला. मैंने अपने समर्थकों के साथ फैसला लिया कि जहां सम्मान और इज्जत मिले वहां जाना चाहिए.
राजद से नाराज पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गए. जदयू प्रदेश अध्यक्ष, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.
आरजेडी पर निशाना साधते हुए मुनेश्वर चौधरी कहा कि जदयू से बहुत उम्मीद है और इन्हीं आशाओं के साथ मैंने जेडीयू का दामन थामा है. नीतीश कुमार सब के विकास के लिए काम करते हैं. वहीं आरजेडी में विकास को लेकर नेताओं में कोई सोच ही नहीं है.
बता दें मुनेश्वर चौधरी महागठबंधन सरकार में राजद से खान भूतत्व मंत्री बनाए गए थे. 2020 के चुनाव में इन्हें आरजेडी ने टिकट नहीं दिया था लेकिन लंबे समय तक आरजेडी की राजनीति करते रहे. अब नीतीश कुमार के लिए जदयू में काम करेंगे.
बीते साल 2020 में विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. जिस वजह से मुनेश्वर चौधरी 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान जन अधिकार पार्टी में शामिल हो गए थे और उन्होंने जाप की टिकट पर चुनाव भी लड़ा, लेकिन वे तीसरे स्थान पर रहे थे. अब मुनेश्वर चौधरी ने अपनी आगे की राजनीति को पटरी पर लाने के लिए जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- राजपुर में जदयू के प्रखंड इकाई की बैठक, पूर्व भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष जदयू में शामिल
यह भी पढ़ें- पटना: बड़ी संख्या में महिलाओं ने ली JDU की सदस्यता, सादगी से आयोजित हुआ कार्यक्रम