ETV Bharat / city

पटना: शिया समुदाय के अनुयायियों ने हजरत इमाम हुसैन को याद करते हुए 72 ताबूत निकाला - patna news

पटना में इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने नम आंखों के साथ हजरत इमाम एवं उनके 72 साथियों की याद में गुलजारबाग वक्फ एस्टेट से 72 ताबूत निकालकर श्रद्धांजलि दी.

हजरत इमाम हुसैन को याद करते हुए 72 ताबूत निकाला गया
हजरत इमाम हुसैन को याद करते हुए 72 ताबूत निकाला गया
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 8:22 AM IST

पटना (सिटी): बिहार की राजधानी पटना में गुलजारबाग वक्फ एस्टेट (Gulzarbag Waqf state) से शिया समुदाय के लोगों ने नम आंखों के बीच 72 ताबूत निकाला. इस मौके पर दूर-दराज से आये मौलानाओं ने भाग लेकर इमाम की शहादत (Martyrdom of Imam) पर प्रकाश डाला. सैकड़ों अकीकदमन्दों ने 72 ताबूत में भाग लेकर इमाम हुसैन एवं उनके साथियों को नम आखों से श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें- उमर खालिद को जेल में बीते एक साल, इन्होंने की न्यायिक आयोग के गठन की मांग

गौरतलब है कि इस्लाम धर्म की रक्षा की खातिर हजरत इमाम हुसैन (Hazrat Imam Hussain) ने अपने 72 साथियों के साथ यजीद की बड़ी सेना के साथ जंग लड़ी, देखते ही देखते यहूदियों की विशाल सेना को खत्म कर यजीद के आतंक से लोगों को बचाया. इस जंग में उन्होंने अपने 72 साथियों के साथ शहादत भी दे दी.

ये भी पढ़ें- दोनों पैरों से दिव्यांग 'आमिर' बेसहारा लोगों की जिंदगी में भरते हैं खुशियां, कमाल का है इनका 'रोटी बॉक्स'

इस मौके पर अकीकदमन्दों ने कहा कि इस्लाम का मकसद है इंसानियत को जोड़ना. हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब उनके बताये रास्ते पर हम चलेंगे. इस्लाम का मकसद ही है इंसानियत की रक्षा करना. हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला की जंग में अपने 72 साथियों के साथ लड़कर इस्लाम धर्म की रक्षा की. जहां यहूदियों की फौज थी, वहां कुछ साथियों के साथ ही उन्होंने अपने दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे.

ये भी पढ़ें- मानव तस्करों पर कसता जा रहा UP ATS का शिकंजा, बरेली से दो गिरफ्त में

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में आतंकवादी संगठन का शीर्ष नेता गिरफ्तार

पटना (सिटी): बिहार की राजधानी पटना में गुलजारबाग वक्फ एस्टेट (Gulzarbag Waqf state) से शिया समुदाय के लोगों ने नम आंखों के बीच 72 ताबूत निकाला. इस मौके पर दूर-दराज से आये मौलानाओं ने भाग लेकर इमाम की शहादत (Martyrdom of Imam) पर प्रकाश डाला. सैकड़ों अकीकदमन्दों ने 72 ताबूत में भाग लेकर इमाम हुसैन एवं उनके साथियों को नम आखों से श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें- उमर खालिद को जेल में बीते एक साल, इन्होंने की न्यायिक आयोग के गठन की मांग

गौरतलब है कि इस्लाम धर्म की रक्षा की खातिर हजरत इमाम हुसैन (Hazrat Imam Hussain) ने अपने 72 साथियों के साथ यजीद की बड़ी सेना के साथ जंग लड़ी, देखते ही देखते यहूदियों की विशाल सेना को खत्म कर यजीद के आतंक से लोगों को बचाया. इस जंग में उन्होंने अपने 72 साथियों के साथ शहादत भी दे दी.

ये भी पढ़ें- दोनों पैरों से दिव्यांग 'आमिर' बेसहारा लोगों की जिंदगी में भरते हैं खुशियां, कमाल का है इनका 'रोटी बॉक्स'

इस मौके पर अकीकदमन्दों ने कहा कि इस्लाम का मकसद है इंसानियत को जोड़ना. हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब उनके बताये रास्ते पर हम चलेंगे. इस्लाम का मकसद ही है इंसानियत की रक्षा करना. हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला की जंग में अपने 72 साथियों के साथ लड़कर इस्लाम धर्म की रक्षा की. जहां यहूदियों की फौज थी, वहां कुछ साथियों के साथ ही उन्होंने अपने दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे.

ये भी पढ़ें- मानव तस्करों पर कसता जा रहा UP ATS का शिकंजा, बरेली से दो गिरफ्त में

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में आतंकवादी संगठन का शीर्ष नेता गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.