पटना: चर्चित अलकतरा घोटाला में सजायाफ्ता इलियास हुसैन के बेटे फिरोज हुसैन ने जेडीयू का दामन थाम लिया. ये आरजेडी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. खासकर पार्टी के अल्पसंख्यक वोट पर इसका असर पड़ सकता है. इस दौरान फिरोज हुसैन ने सीएम नीतीश के सामने आरजेडी के नेतृत्व को बौना करार दिया.
'आरजेडी अब सिद्धांतहीन और आधारहीन पार्टी'
इलियास की बेटी आसमां पहले ही जेडीयू का तीर थाम चुकी थीं. उनके बेटे फिरोज हुसैन ने सोमवार को आरसीपी सिंह की मौजूदगी में जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की. फिरोज हुसैन ने कहा कि आरजेडी अब सिद्धांतहीन और आधारहीन पार्टी है. जेडीयू में चुनाव लड़ने के लिए शामिल नहीं हुए हैं. सजायाफ्ता पिता को लेकर फिरोज हुसैन ने कहा कि वह निर्दोष हैं कोर्ट से बरी हो जाएंगे.
'पिता इलियास हुसैन निर्दोष'
फिरोज हुसैन ने कहा अलकतरा घोटाला में मेरे पिता इलियास हुसैन निर्दोष हैं. 2 मामलों में वे बरी हो चुके हैं और जल्द ही कोर्ट से दूसरे मामलों में भी बरी हो जाएंगे. उन्होंने कहा की आरजेडी का रास्ता अब मुझे पसंद नहीं है. वहां दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े और गरीबों का कल्याण होने वाला नहीं है. नीतीश कुमार के सामने आरजेडी का नेतृत्व बौना साबित हो रहा है.
चुनाव लड़ने से इनकार
अलकतरा घोटाला को लेकर जेडीयू लगातार आरजेडी पर निशाना साधती रही है. तो ऐसे में उसी पार्टी में सम्मान मिलने के सवाल पर फिरोज ने कहा कि वह बहुत पहले का मामला है. वैसे भी मेरे पिता निर्दोष हैं. चुनाव लड़ने के लिए जेडीयू में शामिल होने के सवाल पर फिरोज ने चुनाव लड़ने से इनकार किया.