ETV Bharat / city

पुनपुन में दिये की लौ से झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति का नुकसान - विधायक गोपाल रविदास

पटना जिले के पुनपुन प्रखंड में एक झोपड़ीनुमा घर में (Fire House In Punpun) आग लगने से हजारों का संपत्ति जलकर राख हो गई. फुलवरिया विधायक गोपाल रविदास ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिये जाने का आश्नासन दिया. पढ़ें पूरी खबर...

पुनपुन में घर में लगी आग
पुनपुन में घर में लगी आग
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 2:03 PM IST

पटना: राजधानी पटना (Patna Rural News) से सटे पुनपुन प्रखंड के के पिपरा थाना क्षेत्र इलाके में झोपड़ीनुमा (Fire In Punpun) घर में अचानक आग लगई. इससे पहले की घर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, आग की लपटें काफी तेज हो गईं. इससे घर में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, फुलवरिया विधायक गोपाल रविदास ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिये जाने का आश्नासन दिया.

ये भी पढ़ें : माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन शेड्यूल जनवरी से पहले नहीं, प्राथमिक का शेड्यूल भी बदलने की तैयारी

घटना पुनपुन के शेरपुर गांव की है. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय अरविंद अपने पूरे परिवार के साथ गहरी नींद में सो रहे थे. आग की लपटें देख अरविंद आनन-फानन में पूरे परिवार को लेकर झोपड़ी (Fire house In Punpun) से बाहर भागे. हालांकि इस दौरा उनका झोपडीनुमा मकान पूरी तरह जलकर राख (Property Damage Due To Fire) हो गया. बताया जाता है कि झोपड़ी में जल रहे दिये के लौ से आग लग गयी और देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया.

अरविंद पासवान ने बताया कि इस अगलगी में घर में रखा सारा सामान, कपड़ा व अनाज समेत सब कुछ जलकर राख हो गया है. इधर फुलवारी के स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने पुनपुन प्रखंड प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन की ओर से सहायता राशि दिया जाये. उन्होंने बताया है कि आगलगी में अरविंद पासवान का घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है.

इसे भी पढ़ें : मसौढ़ी में 5 तो पुनपुन में 6 पुराने चेहरे काबिज, बाकी जगहों पर नए लोगों को मिला मौका

पटना: राजधानी पटना (Patna Rural News) से सटे पुनपुन प्रखंड के के पिपरा थाना क्षेत्र इलाके में झोपड़ीनुमा (Fire In Punpun) घर में अचानक आग लगई. इससे पहले की घर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, आग की लपटें काफी तेज हो गईं. इससे घर में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, फुलवरिया विधायक गोपाल रविदास ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिये जाने का आश्नासन दिया.

ये भी पढ़ें : माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन शेड्यूल जनवरी से पहले नहीं, प्राथमिक का शेड्यूल भी बदलने की तैयारी

घटना पुनपुन के शेरपुर गांव की है. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय अरविंद अपने पूरे परिवार के साथ गहरी नींद में सो रहे थे. आग की लपटें देख अरविंद आनन-फानन में पूरे परिवार को लेकर झोपड़ी (Fire house In Punpun) से बाहर भागे. हालांकि इस दौरा उनका झोपडीनुमा मकान पूरी तरह जलकर राख (Property Damage Due To Fire) हो गया. बताया जाता है कि झोपड़ी में जल रहे दिये के लौ से आग लग गयी और देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया.

अरविंद पासवान ने बताया कि इस अगलगी में घर में रखा सारा सामान, कपड़ा व अनाज समेत सब कुछ जलकर राख हो गया है. इधर फुलवारी के स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने पुनपुन प्रखंड प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन की ओर से सहायता राशि दिया जाये. उन्होंने बताया है कि आगलगी में अरविंद पासवान का घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है.

इसे भी पढ़ें : मसौढ़ी में 5 तो पुनपुन में 6 पुराने चेहरे काबिज, बाकी जगहों पर नए लोगों को मिला मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.