पटना: पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुराने स्टैंड में खड़ी एक बस में देखते ही देखते आग (Fire in bus at Patna stand) लग गई. आग लगने के बाद पटना पुरानी बस स्टैंड में खड़ी बस धू धू कर जलने लगी. इसको देखकर स्थानीय लोगों ने बस मालिक को कॉल किया और मामले की जानकारी दमकल को भी दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची चार दमकल की गाड़ियों ने धू धू कर जल रही बस की आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: JDU के साथ नदीकियां बढ़ाने को बेचैन RJD! क्या कर पाएगी सियासी 'खेला'?
दरअसल, पिछले हफ्ते भी पटना के जक्कनपुर थाना (Jakkanpur police station of Patna) से महज चंद फर्लांग की दूरी पर मौजूद पुराने बस स्टैंड में खड़ी एक बस में अचानक से आग लग गई थी. रविवार की सुबह एक बार फिर से इस घटना की पुनरावृत्ति हुई. हालांकि इस बार एक पुराने बस स्टैंड परिसर में खड़ी पप्पू ट्रैवल्स की बस में आग लग गई. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण पिछले कुछ दिनों से यह लग्जरी बस इस पुराने बस स्टैंड परिसर में खड़ी थी.
रविवार की सुबह अचानक आसपास के लोगों ने सबसे पहले इस बस से धुआं निकलता देखा. आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक देखते ही देखते बस से निकल रहा घुंआ आग के गोले में तब्दील हो गया. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे फायर ऑफिसर ने बताया कि कुछ दिन पहले भी पटना के इस पुराने बस स्टैंड में खड़ी एक बस में आग लगी थी. एक बार फिर रविवार को इस परिसर में खड़ी एक बस में आग लग गई. बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के खाली होने के यहां कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो गया है. आशंका जताई जा रही हैं इस घटना को भी पुराने बस स्टैंड परिसर में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने ही अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार में ठंड के बीच बारिश का अलर्ट
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP