पटना: राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के जमाल रोड स्थित होटल बॉब्स की ऊपरी मंजिल पर अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस वजह से होटल में मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
![fire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-04-vis-hotal-me-aag-pkg-bh10018_07072020162746_0707f_01933_96.jpg)
अचानक से लगी आग
इस घटना के बारे में मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और होटल के स्टाफ ने बताया अचानक से लगी आग ने उन्हें कुछ समझने का मौका नहीं दिया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. लोगों का आरोप है कि आग लगने के घंटों बाद दमकल की गाड़िया पहुंची. काफी मशक्कत से उन्हें जानकारी दी जा सकी. अगलगी के कारणों का पता लगाने में होटल मालिक के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी जुटी है
![fire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-04-vis-hotal-me-aag-pkg-bh10018_07072020162752_0707f_01933_561.jpg)
होटल में मौजूद 2 कर्मचारियों को आई चोट
अगलगी के कारण होटल में मौजूद 2 कर्मचारियों ने होटल के पांचवें तले से जान बचाने के लिए छलांग लगा दी. इससे एक कर्मचारी का पैर और कमर टूट गया, वहीं दूसरे कर्मचारी को भी गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है.